×

B.Ed Result 2020ः लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी की टॉपर्स की लिस्ट, देखें रिजल्ट

लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 (U.P. Joint Entrance Examination B.Ed. 2020-22) का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in  पर जारी कर दिया है।

Shreya
Published on: 6 Sept 2020 11:37 AM IST
B.Ed Result 2020ः लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी की टॉपर्स की लिस्ट, देखें रिजल्ट
X
जारी हुए UP B.Ed के Result

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 (U.P. Joint Entrance Examination B.Ed. 2020-22) का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स लॉग इन कर अपने नंबर, स्टेट और कैटेगरी रैंक भी देख सकेंगे।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 73 जनपदों में कराई गई परीक्षा

एक मीडिया रिपोर्ट में चेयरमैन के हवाले से लिखा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते इस बार उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed. 2020-22 राज्य के 73 जनपदों में कराई गई है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी ध्यान रखा गया है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीटों की जंग, राजद-कांग्रेस से नहीं मिल रही तरजीह

3,56,946 कैंडिडेट्स का रिजल्ट हुआ जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 के लिए कुल चार लाख 31 हजार 904 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से तीन लाख 57 हजार 701 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए और तकरीबन 74 हजार 203 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 3 लाख 56 हजार 946 कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जबकि पांच अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: चीन का सीक्रेट मिशन: लॉन्च किया ये दमदार स्पेसक्राफ्ट, जानिए ड्रैगन का क्या है प्लान

सीतापुर के पंकज कुमार ने किया टॉप

बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) की उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 के रिजल्ट में सीतापुर के पंकज कुमार ने टॉप किया है। पंकज 299.333 नंबर के साथ राज्य में पहले स्थान पर रहे। जबकि अजय कुमार 295 नंबर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें: Shraddha paksh 2020: पहले जान लें ये नियम, फिर करें पूर्वजों का तर्पण

वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी सभी जानकारियां

कुलपति के मुताबिक, ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तारीखें और सभी जरूरी जानकारियां यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। कैंडिडेट्स के लिए तमाम महाविद्यालयों की सीटों का आवंटन आवेदन पत्र में भरी डिटेल के मुताबिक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लाशों से ढकी सड़क: दर्दनाक हादसे से आया मौत का बवंडर, राज्य में मचा कोहराम

UP BEd Result

U.P. B.Ed Result 2020-22 टॉप 10 की लिस्ट

1 पंकज कुमार 299.333 सीतापुर

2 अजय कुमार 295 सीतामढी

3 अमर सिंह 294.666 आजमगढ़

4 मनीषा मिश्रा 293.333 झांसी

5 सुयश दीक्षित 291.334 हरदोई

6 प्रशांत यादव 290.667 गाजीपुर

7 ओम भुवन राय 290.667 लखनऊ

8 मोहम्मद अजमान खान 288 मेरठ

9 नेहा अग्रवाल 288 फिरोजाबाद

10 राम अवतार 287.666 आगरा

यह भी पढ़ें: मोदी बेगुनाह: हटा गुजरात दंगों से नाम, कोर्ट ने दी इन मामलों में राहत

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रखें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Shreya

Shreya

Next Story