×

UP News: भाजपा नेता के भाई की दबंगई ने एबुंलेंस में पड़े मरीज की ली जान, विरोध पर परिजनों को सत्ता का धौंस दिखा धमकाया

UP News: एंबुलेंस हार्ट के मरीज को सीतापुर जिला अस्पताल से लखनऊ लेकर निकल रही थी। लेकिन बीच रास्ते में खड़ी कार को एंबुलेंस के ड्राइवर और मरीज के परिजनों ने हटाने को कहा, जिससे वाहन मालिक भड़क गया। वह खुद को भाजपा नेता का भाई बताते हुए मरीज के परिजनों से उलझ गया और उन्हें धमकियां देने लगा।

Krishna Chaudhary
Published on: 4 April 2023 4:09 PM IST
UP News: भाजपा नेता के भाई की दबंगई ने एबुंलेंस में पड़े मरीज की ली जान, विरोध पर परिजनों को सत्ता का धौंस दिखा धमकाया
X
दंबग युवक धमकी देते (फोटो: सोशल मीडिया)

UP News: उत्तर प्रदेश में सत्ता पोषित जिन नेताओं की गुंडई और दबंगई का विरोध कर बीजेपी सत्ता में आई, वर्तमान में उसकी पार्टी के भी नेता उसी राह चल पड़े हैं। सरेआम पार्टी के जिलास्तर के नेता के परिजन दूसरों को सत्तारूढ़ दल से संबंध रखऩे का धौंस दिखाते हुए उन्हें धमका रहे हैं। मामला सीतापुर जिले का है। जहां जिला अस्पताल के बाहर एक भाजपा नेता के भाई के दबंगई के कारण एंबुलेंस में पड़े मरीज की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, एक एंबुलेंस हार्ट के एक मरीज को लेकर सीतापुर जिला अस्पताल से निकल रही थी, मरीज की खराब हालत के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था। लेकिन रास्ते में एक कार खड़ी होने के कारण एंबुलेंस का मार्ग अवरूद्ध हो गया। एंबुलेंस के ड्राइवर और मरीज के परिजनों ने कार वाले को अपनी गाड़ी सड़क से हटाने को कहा, जिसे लेकर वाहन मालिक भड़क गया। कार के मालिक ने खुद को भाजपा नेता का भाई बताते हुए मरीज के परिजनों से उलझ गया और उन्हें धमकियां देने लगा।

आरोपी शख्स ने खुद को मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता रामकिंकर पांडे का भाई उमेश मिश्रा बताते हुए कहा कि परिजनों को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। काफी समय तक एंबुलेंस के सड़क पर फंसे रहने के कारण मरीज ने गाड़ी के अंदर ही दम तोड़ दिया। गमगीन परिजनों ने जब इसे लेकर अपनी नाराजगी का इजहार किया तो बीजेपी नेता के भाई ने अपशब्द कहते हुए उल्टे उन्हें ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली।

इस विवाद के दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। इसी दौरान किसी शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह उग्र होकर भाजपा नेता का भाई उमेश मिश्रा मृतक मरीज के परिजन को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। वीडियो में सत्ताधारी दल का सदस्य होने का धौंस जमाते हुए वह कह रहा है - "भाजपा नेता हूं, भंगी बना दूंगा। मेरे सामने लोग मूत मारते हैं।"

आगे वह कहता है, एसपी-डीएम से कहकर इतने मुकदमे लगवाऊंगा कि तुम्हारी जिंदगी नाश हो जाएगी। रामकिंकर का भाई हूं मिटा दूंगा, तुमको सीतापुर में रहने नहीं दूंगा। उमेश मिश्रा कहते हैं मुझको। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ महिलाएं आरोपी उमेश को शांत करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने वायरल वीडियो में दिख रहे भाजपा नेता के भाई की दबंगई पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

समाजवादी पार्टी की मीडिया विंग ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, योगी जी संभालिए अपने गुंडों को ये सीतापुर के मिश्रिख में भाजपा नेता की कार ने एंबुलेंस का रास्ता बाधित कर दिया जिसके कारण मरीज की मौत हो गई।

बता दें कि यूपी में जनप्रतिनिधियों और उनके परिजनों की दबंगई कोई नहीं बात नहीं है, लेकिन बीजेपी इसे चलन का विरोध कर सत्ता में आई थी। ऐसे में आरोपी भाजपा नेता के भाई पर क्या एक्शन होता है, देखने वाली बात होगी।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story