×

BJP कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग: आज से कार्यक्रम की शुरुआत,शामिल होंगे ये दिग्गज

भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजिटल प्लेटफार्म पर 9 सितम्बर से विधान सभावार प्रारम्भ होगें। प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 सितम्बर तक 403 विधानसभाओं में होगें।

Shivani
Published on: 9 Sept 2020 12:06 AM IST
BJP कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग: आज से कार्यक्रम की शुरुआत,शामिल होंगे ये दिग्गज
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में इस समय सबसे आगे भाजपा चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजिटल प्लेटफार्म पर 9 सितम्बर से विधान सभावार प्रारम्भ होगें। सेक्टर के संयोजक तथा प्रभारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 सितम्बर तक प्रदेश की 403 विधानसभाओं में सम्पन्न होगें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा के सेक्टर के प्रभारी व संयोजकों के साथ मण्डल के प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री सहित स्थानीय विधायक भी वर्चुअल माध्यम से जुडेगें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा की कार्यपद्धति, सिद्धान्त, राजनैतिक उद्देश्य के साथ सेक्टर के प्रभारी व संयोजकों तथा मण्डल के प्रभारी, अध्यक्ष व महामंत्री की भूमिका का प्रशिक्षण होगा। कल 9 सितम्बर को प्रदेश की 82 विधानसभाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे।

भाजपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 सितंबर से

पार्टी के प्रदेश महामंत्री व प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 9 सितम्बर को रामपुर जिले की स्वार, फिरोजाबाद जिले की टून्डला तथा जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशिक्षण देंगे। वहीं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल अमरोहा के नौगांवा सादात, कानपुर ग्रामीण की घाटमपुर तथा देवरिया विधानसभा में वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षित करेगें।

UP bjp workers training program from 9 september

डिजिटल प्लेटफार्म पर दी जायेगी 82 विधानसभाओं में ट्रेनिंग

इसके साथ ही केन्द्र सरकार के मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय प्रतापगढ़ सदर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रमापति राम त्रिपाठी गोरखपुर कें चिल्लूपार विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित करेगें। प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मेरठ शहर व मैनपुरी विधानसभा, अशोक कटारिया मेरठ महानगर के मेरठ दक्षिण, चन्द्रिका उपाध्याय बरेली के बहेड़ी, नीलिमा कटियार अलीगढ के कोल व फतेहपुर के विन्दकीं, डा. नीलकंठ तिवारी मछलीशहर के जफराबाद, सतीश द्विवेदी देवरिया के पथरदेवा, उपेन्द्र तिवारी लालगंज के दीदारगंज, आनन्द स्वरूप शुक्ला कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देगें।

ये नेता कार्यकर्ताओ को देंगे प्रशिक्षण

पार्टी के प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम के सह प्रभारी त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक बिजनौर के धामपुर व गोण्डा, सत्यपाल सैनी गाजियाबाद जिला के मोदीनगर, कान्ताकर्दम गौतमबुद्धनगर के जेवर व हाथरस, सुनीता दयाल अमरोहा के धनौरा, ब्रज बहादुर भारद्वाज आगरा कैंट, प्रकाश पाल इटावा के भरथना, कमलावती सिंह इटावा सदर, पद्मसेन चैधरी लखीमपुर के पलिया, सलिल विश्नोई प्रयागराज महानगर उत्तरी, लक्ष्मण आचार्य गाजीपुर, नीलम सोनकर कुशीनगर के खड्डा व सिद्धार्थनगर के बांसी विधानसभा के कार्यक्रम में प्रशिक्षण देंगें। जबकि बागपत के छपरौली व बहराइच के बलहा में प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, आंवला के बिथरी चैनपुर गोबिन्द नारायण शुक्ला, कानपुर उत्तर के आर्यनगर में सुब्रत पाठक, प्रयागराज गंगापार के फूलपुर में अमरपाल मौर्य, श्रावस्ती विधानसभा में प्रियंका रावत प्रशिक्षण देंगी।

जिलावार शामिल होंगे ये दिग्गज

इसी क्रम में बिजनौर के नजीबाबाद में प्रदेश मंत्री चन्द्रमोहन सिंह, अलीगढ के खैर में विजय शिवहरे, एटा में अंजुला माहौर, आगरा ग्रामीण में पूनम बजाज, झांसी के बबीना में प्रंाशुदत्त द्विवेदी, कन्नौज के तिर्वा देवेश कोरी, बलरामपुर व रायबरेली के सरेनी में शंकर लोधी, औरैया के विधुना में अशोक जाटव, प्रतापगढ के पट्टी में मीना चैबे, कौशाम्बी के सिराथू में अनामिका चैधरी, आजमगढ़ के मेंहनगर में त्रयम्बक त्रिपाठी, आजमगढ़ के गोपालपुर सुभाष यदुवंश, गोरखपुर के बांसगांव विधानसभा के कार्यक्रम में शकुंतला चैहान प्रशिक्षण देंगे।



ये भी पढ़ेंः शिक्षकों पर संकट: रोजी रोटी की हुई समस्या, महाविद्यालयों में नहीं मिल रहा वेतन

त्रिपाठी ने बताया कि नोयडा में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पीलीभीत के पूरनपुर में रजनीकान्त माहेश्वरी, औरैया में मानवेन्द्र सिंह, हरदोई के सण्डीला में शेष नारायण मिश्रा, चंदौली के सकलडीहा में महेश चन्द्र श्रीवास्तव प्रशिक्षित करेगें। जबकि बलरापुर के गैसडी़ व उन्नाव के सफीपुर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्युम्न कुमार, प्रयागराज दक्षिणी विधानसभा में रत्नाकर जी प्रशिक्षण देगें।

ये भी पढ़ेंः BJP के सहयोगी दल में आक्रोश: योगी सरकार को बताया फेल, कही ये बड़ी बात

वहीं सांसद विजय पाल सिंह तोमर बुलन्दशहर के शिकारपुर, राजेन्द्र अग्रवाल गौतमबुद्धनगर के दादरी, राजेश वर्मा उन्नाव के पुरवा , डा. महेश शर्मा गाजियाबाद के लोनी, संजीव अग्रवाल सिक्का बुलन्दशहर के अनूपशहर, हरीश द्विवेदी बलिया के रसड़ा विधानसभा मे प्रशिक्षण देगें। जबकि जसवंत सैनी मुजफ्फरनगर के पुरकाजी, नवाब सिंह नागर सीतापुर, बीएल वर्मा अलीगढ के छर्रा, राकेश त्रिवेदी जौनपुर के शाहगंज, रंजना उपाध्याय गोरखपुर सदर, विद्यासागर सोनकर अमेठी के गौरीगंज, पुरूषोत्तम खण्डेवाल कासगंज, बाबूराम निषाद कानपुर के कल्यानपुर, शिव कुमार पाठक कन्नौज, अरूण पाठक हमीरपुर, सुरेश चन्द्र तिवारी अम्बेडकरनगर के जलालपुर व हरदोई के साण्डी, वीरेन्द्र तिवारी अयोध्या के मिल्कीपुर, वाईपी सिंह लखीमपुर के श्रीनगर, ओम प्रकाश श्रीवास्तव बहराइच के पयागपुर विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देंगें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story