×

UP Board 10th 12th Result 2023: हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी और इंटरमीडिएट में शुभ ने किया टॉप

UP Board 10th 12th Result 2023: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 89.78 पर्सेन्ट स्टूडेंट पास हुए हैं। इनमें 93.34 फीसदी छात्राएं और 86.64 फीसदी छात्र हैं।

Hariom Dwivedi
Published on: 25 April 2023 7:34 PM IST (Updated on: 25 April 2023 9:08 PM IST)
UP Board 10th 12th Result 2023: हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी और इंटरमीडिएट में शुभ ने किया टॉप
X
हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है

UP Board 10th 12th Result 2023: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 89.78 पर्सेन्ट स्टूडेंट पास हुए हैं। इनमें 93.34 फीसदी छात्राएं और 86.64 फीसदी छात्र हैं। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा का पास प्रतिशत 75.52 रहा है। इसमें 83.00 फीसदी छात्र और 69.34 फीसदी छात्राएं हैं। हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। जबकि इंटर में 97.80 फीसदी अंक लाकर शुभ छपरा पहले नंबर पर रहे हैं।

यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं प्रियांशी

10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली प्रियांशी सोनी ने बताया कि मेहनत की थी, इसलिए पूरी उम्मीद थी कि सबसे ज्यादा गणित और विज्ञान में अंक आएंगे। छात्रा ने कहा कि वह पीसीएम से इंटर करेंगी, क्योंकि गणित उनका फेवरेट विषय है। प्रियांसी ने कहा आगे वह यूपीएससी की तैयारी करेंगी।

हाईस्कूल के टॉपर

हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। उन्हें 98.33 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। सीतापुर की प्रियांशी सोनी को 10वीं की परीक्षा में 600 में 590 अंक मिले हैं। वह सीता इंटर कालेज महमूदाबाद की छात्रा हैं। कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे रहे हैं और अयोध्या की मिश्कत नूर 97.83 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रही हैं। वहीं, 97.67 फीसदी अंक लाने वाले मथुरा के कृष्णा झा तीसरे नंबर पर रहे हैं।

हाईस्कूल के टॉपर्स

1. सीतापुर की प्रियांशी सोनी टॉपर- 600/590
2. कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय- 600/587
3. अयोध्या की मिसकत नूर- 600/587
4. मथुरा के कृष्णा झा- 600/586
5. पीलीभीत के अर्पित गंगवार-600/586
6. सुल्तानपुर की श्रेयांशी सिंह-600/586
7. अयोध्या से आंशिक दुबे-600/585
8. अंबेडकर नगर से सक्षम तिवारी-600/585
9. जौनपुर से पियूष सिंह-600/585
10. वाराणसी से नमन गुप्ता- -600/585

इंटरमीडिएट में शुभ बने टॉपर

इंटरमीडिएट में महोबा के शुभ छपरा 97.80 फीसदी अंक लाकर टॉपर बने हैं। दूसरे नंबर पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका हैं, जिन्हें 97.20 फीसदी अंक मिले हैं। 97 फीसदी अंक लाकर फतेहपुर के प्रियांश उपाध्याय और फतेहपुर की खुशी व सिद्धार्थ नगर की सुप्रिया ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इंटरमीडिएट के टॉपर्स

1. महोबा के शुभ छाबरा- 500/489
2. पीलीभीत के सौरभ गंगवार-500/486
3. इटावा की अनामिका-500/486
4. फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय- 500/485
5- फतेहपुर की खुशी -500/485
6. सिद्धार्थनगर की सुप्रिया-500/485
7. इटावा से शिव- 500/484
8. कन्नौज से पीयूष तोमर- 500/484
9. प्रयागराज से सुभाषना- 500/484
10- फतेहपुर से विक्रम सिंह- 500/484

कुल छात्रों ने दी थी परीक्षा

पहली बार परीक्षकों को दिया प्रशिक्षण दिया गया था। हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर 431571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। हाई स्कूल में 1316487 और इंटरमीडिएट में 2769258 को मिलाकर 5885745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रदेश भर में बनाए गए 8753 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी। बगैर पेपर आउट, गलत पेपर ओपनिंग और नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न हुई थी। 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित हुई थी।



Hariom Dwivedi

Hariom Dwivedi

Next Story