×

UP Board: अब इंजीनियर बनने के लिए 12वीं में इतने नंबर लाना अनिवार्य, जानें ये बड़ा अपडेट

UP Board: आईआईटी, एनआईटी की सरकारी सहायता प्राप्त 114 संस्थानों में स्नातक दाखिले के लिए 12वीं की कक्षा में पात्रता मापदंड के आधार पर कटऑफ तैयार की गई है।

Jugul Kishor
Published on: 22 Jun 2023 9:23 AM IST (Updated on: 22 Jun 2023 11:18 AM IST)
UP Board: अब इंजीनियर बनने के लिए 12वीं में इतने नंबर लाना अनिवार्य, जानें ये बड़ा अपडेट
X
आईआईटी दिल्ली ( सोशल मीडिया)

UP Board: इंजीनियर बनने का सपना देख रहे छात्रों को अब 12वीं में और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि, सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में दाखिले के नए मापदंड तय कर दिए गये हैं। दरअसल, आईआईटी, एनआईटी की सरकारी सहायता प्राप्त 114 संस्थानों में स्नातक दाखिले के लिए 12वीं की कक्षा में पात्रता मापदंड के आधार पर कटऑफ तैयार की गई है। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी के कट ऑफ के तहत दाखिले के लिए यूपी बोर्ड से वर्ष 2023 में सामान्य वर्ग के लिए 369, अन्य पिछड़ा (ओबीसी) के लिए 362, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जन जाति (एसटी) के लिए 325 अंक अनिवार्य किए गए हैं। इससे कम अंक होने पर दाखिला नहीं मिलेगा।

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी के अध्यक्ष और एनआईटी राउरकेला के निदेश प्रोफेसर के उमा महेश्वर राव ने बताया कि केवल 21 प्रदेशों के शिक्षा बोर्ड ने कट ऑफ भेजा है। सभी शिक्षा बोर्ड को साल 2021,2022 और 2023 का कटऑफ भेजना था। जिन बोर्डों ने कटऑफ नहीं भेजा है। वहां के छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड का कटऑफ 12वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक प्रयोग किया जाएगा। मालूम हो कि अभी तक बोर्ड परीक्षाओं और इंजीनियरिंग में दाखिला के लिए ऐसा कोई भी मापदंड नहीं था। जोसा काउंसिल प्रबन्धन के मुताबिक 114 संस्थानों में स्नातक दाखिले के लिए यूपी बोर्ड के 2022 सत्र के बारहवीं के सामान्य वर्ग के छात्र को 361 यानि 72.2 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

नंबर कम तो नहीं मिलेगी सीट

जोसा काउंसिल प्रबंधन ने यह तय कर दिया है कि यदि तय किए नंबर प्राप्त नहीं होते तो आईआईटी, एमआईटी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश नहीं मिलेगा। सामान्य, ओबीसी और आरक्षित वर्ग के लिए मापदंड तय हो गया है। 2022 सत्र के बारहवीं के सामान्य के लिए 361, ओबीसी के लिए 352 और आरक्षित छात्रों के लिए 325 नंबरों को होना आवश्यक है। वहीं 2023 सत्र में सामान्य छात्रों के लिए 369, ओबीसी 362 और आरक्षित छात्रों के लिए 325 नंबर लाना अति आवश्यक होगा। यदि इतने नंबर नहीं होंगे तो सीट नहीं मिलेगी।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story