×

UP Budget: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इन जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज

अमेठी व बलरामपुर में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 175 करोड़ रुपए की राशि की व्यवस्था बजट में की गई है। इसके साथ ही लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि की व्‍यवस्‍था बजट में की गई है।

Monika
Published on: 22 Feb 2021 5:12 PM GMT
UP Budget: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इन जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज
X
मेरठ: योगी सरकार के बजट को BJP ने सराहा, विपक्ष ने कहा- झूठ का पुलिन्दा

लखनऊ: अमेठी व बलरामपुर में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 175 करोड़ रुपए की राशि की व्यवस्था बजट में की गई है। इसके साथ ही लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि की व्‍यवस्‍था बजट में की गई है।

उन्नत मधुमेह केन्द्र की स्थापना

लखनऊ में इंस्टीटयूट ऑफ वायरोलॉजी एंड इन्फेक्शस डिजीजेज के तहत बायो सेफ्टी लेवल-4 लैब की स्थापना के साथ ही लखनऊ के एसजीपीजीआई में उन्नत मधुमेह केन्द्र की स्थापना कराए जाने की घोषणा की गई। असाध्य रोगों की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि की व्यवस्था बजट में की गई। आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सालयों में प्रमाणित एवं गुणकारी औषधियों की आपूर्ति की व्यवस्था के लिए प्रदेश में दो राजकीय औषधि निर्माणशालाएं लखनऊ व पीलीभीत को सुदृढ़ करने एवं उत्पादन क्षमता में इजाफा करने की घोषणा की गई।

ये भी पढ़ें : बाराबंकी: पुलिस स्‍टेशन में खामियां देख भड़के SP, पुलिसकर्मियों की दी ये सजा

मेडिकल कॉलेजों के लिए 1950 करोड़ रु का बजट

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बजट 2021-2022 के बजट में यूपी के कई जनपदों में निर्माणाधीन नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 1950 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया है। जिसके तहत प्रदेश के 13 जनपदों बिजनौर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर-खीरी,चन्दौली, बुलन्दशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशाम्बी में निर्माणाधीन नए मेडिकल कॉलेजों के लिए राशि को बजट में प्रस्तावित किया गया।

प्रदेश के 16 असेवित जनपदों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज संचालित कराए जाने के लिए 48 करोड़ और राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिए 23 करोड़ रुपए की राशि की व्‍यवस्‍था बजट में की गई है। एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गाजीपुर व मीरजापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों में जुलाई 2021 से शिक्षण सत्र शुरू करने के लिए 960 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।

श्रीधर अग्निहोत्री

ये भी पढ़ें : मीरजापुर: DM बोले- खनन नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story