×

UP ByPoll Result 2020 LIVE: जीत के बाद बोले सीएम योगी-मोदी है तो मुमकिन है 

इस बार यूपी के जौनपुर की मल्हनी, फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी।

Newstrack
Published on: 10 Nov 2020 10:29 AM IST
UP ByPoll Result 2020 LIVE: जीत के बाद बोले सीएम योगी-मोदी है तो मुमकिन है 
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का आज जन्मदिन हैं।अपने जन्मदिन के मौके पर शाहिद ने आज ट्विटर पर अपने उम्र को लेकर एक पोस्ट शेयर की।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। देर शाम तक नतीजे घोषित किए जाएंगे।

अभी तक एक्जिट पोल के नतीजों में यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है। जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1-2 विधानसभा सीट मिल सकती है।

बता दें कि इस बार यूपी के जौनपुर की मल्हनी, फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी।

Election मतदान (फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…गंदे पाकिस्तानी मंत्री: पूरी दुनिया में हो रही थू-थू, नवाज़ की बेटी को बोली ऐसी बात

लाइव अपडेट्स

7: 25 PM : अमरोहा की नौगावां सादात सीट भाजपा के खाते में

अमरोहा की नौगावां सादात सीट भाजपा ने फिर जीत ली है। नौगावां सादात से स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान ने सपा के जावेद आब्जी को 18 हजार से अधिक मतों से हराकर अपने पति की सीट पर कब्जा बरकरार रखा है।

7: 20 PM: देवरिया सीट से सत्‍यप्रकाश मणि त्रिपाठी जीते

देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्‍मीदवार डॉ. सत्‍यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने जीत दर्ज की। प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्‍हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

6:40 PM: 4 सीटों पर अभी बीजेपी बढ़त बनाये हुए है

जारी वोटों की गिनती में फिलहाल 3 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। 2 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि 1 पर समाजवादी पार्टी ने। 4 सीटों पर अभी बीजेपी बढ़त में नज़र आ रही है।

5:20 PM मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का प्रेस को संबोधन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी उपचुनाव में बीजेपी को मिलती स्‍पष्‍ट बढ़त के लिए प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्‍यवाद किया। उन्‍होंने बिहार चुनाव में भाजपा को मिल रही बढ़त के लिए भी पार्टी को बधाई दी।

4:58 PM: कांग्रेस तस्‍वीर से पूरी तरह बा‍हर

उपचुनाव में भाजपा 6 सीटों पर दबदबा दिखा रही है जबकि एक सीट पर अभी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी नतीजों में पूरी तरह से बाहर है.

मोदी है तो मुमकिन है: जीत के बाद बोले सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कहा है कि विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के रुझानों से एक बार फिर से साबित हो गया कि मोदी है तो मुमकिन है,बीजेपी पर देश की जनता को भरोसा है और इस बात पर जनता ने एक बार फिर से मुहर लगा दी है।

4:45: PM: तीन सीटों पर जीती बीजेपी

बीजेपी ने तीन सीट पर जीत दर्ज की है। बांगरमऊ से श्रीमंत कटियार, नौगांव से संगीता चौहान और टुंडला से प्रेम पाल सिंह ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है।

4:40 PM: जौनपुर की मल्हनी सीट पर सपा के लकी यादव जीते

जबकि जौनपुर की मल्हनी सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी लकी यादव चुनाव जीत चुके हैं।

3:53 PM :अमरोहा: बीजेपी की संगीता चौहान की जीत लगभग तय, 5 हजार से अधिक वोटों से बनाई हुई हैं बढ़त।

3:52 : PM : जौनपुर मल्हनी से सपा प्रत्याशी लकी यादव चुनाव जीते, दूसरे स्थान पर रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह।

2: 30 PM : सात में 6 सीटों पर बीजेपी आगे हो गई है। इसके अलावा जौनपुर की मल्हानी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं।

2: 25 PM: टूंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल आगे

फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर आगे हैं। दसवें चरण की गिनती तक प्रेमपाल को 17895, सपा के महाराज सिंह धनगर को 12607 और बसपा के संजीव चक को 13185 वोट मिले हैं। इस समय बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर 4710 वोट से आगे चल रहे हैं।

1:20 PM: टुंडला फिरोजाबाद (95) विधानसभा मतगणना अपडेट

22 वें राउंड का परिणाम

भारतीय जनता पार्टी (प्रेम पाल धनगर) - 39729

समाजवादी पार्टी (महाराज सिंह धनगर) - 28909

बसपा(संजीव चक) – 22931

22 राउंड में 10,820 वोट से बीजेपी आगे

दूसरे नंबर पर सपा

1:20 PM: मल्हनी सीट पर निर्दलीय धनंजय सिंह की लीड हुई कम, अब महज 450 वोटों आगे।

कानपुर घाटमपुर उपचुनाव अपडेट (राउंड 16)

उपेंद्र पासवान बीजेपी - 27402

कृपाशंकर संखवार कांग्रेस - 11194

कुलदीप संखवार बसपा - 20365

इंद्रजीत कोरी सपा - 11124

बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 7037 वोटों से आगे

बुलंदशहर उपचुनाव में 13 वें राउंड की काउंटिंग पूरी

अभी तक भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही 13849 मतों से आगे । भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही को अब तक 43005 मत मिले । बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस को अब तक 29156 मत मिले.कानपुर घाटमपुर उपचुनाव ।

15 वें राउंड का अपडेट

उपेंद्र पासवान बीजेपी - 25547

कृपाशंकर संखवार कांग्रेस - 10226

कुलदीप संखवार बसपा - 19181

इंद्रजीत कोरी सपा - 10470

बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 6366 वोटों से आगे

1:21 PM: टुंडला फिरोजाबाद (95) विधानसभा मतगणना अपडेट

21 राउंड का परिणाम

भारतीय जनता पार्टी ( प्रेम पाल धनगर ) -37859

समाजवादी पार्टी (महाराज सिंह धनगर)-27263

बसपा(संजीव चक) -21944

21 राउंड में 10,596 वोट से बीजेपी आगे

दूसरे नंबर पर सपा

1:22 PM: बुलंदशहर उपचुनाव राउंड 12

बुलंदशहर उपचुनाव में अभी तक भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही 9841 मतों से आगे।

भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही को अब तक 38482 मत मिले।

बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस को अब तक 28641 मत मिले.

1:22 PM: बांगरमऊ उपचुनाव काउंटिंग

चौदहवें राउंड की गिनती

बीजेपी (श्रीकांत कटियार) - 26339

सपा (सुरेश पाल)- 14806

बसपा (महेश पाल)- 7785

कांग्रेस (आरती बाजपेई)- 15555

10784 वोट से बीजेपी आगे

12: 38 PM: उन्नाव : बांगरमऊ उपचुनाव में 12 वें राउंड की काउंटिंग

बीजेपी (श्रीकांत कटियार) - 23294

सपा (सुरेश पाल)- 12103

बसपा (महेश पाल)- 6028

कांग्रेस (आरती बाजपेई)- 13226

10068 वोट से बीजेपी आगे।

11: 47 AM: उन्नाव में 9 वें राउंड की गिनती

7748 वोट से BJP के श्रीकांत कटियार आगे

बीजेपी के श्रीकांत कटियार को 18160 मत

सपा के सुरेश पाल को 10412 मत मिले

बसपा के महेश पाल को 4782 मत मिले

कांग्रेस की आरती वाजपेयी को 7630 वोट

5 सीटों पर बीजेपी तो दो सीट पर सपा आगे

11: 38 AM: टूंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल आगे

फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर आगे चल रहे हैं। दसवें चरण की गिनती तक प्रेमपाल को 17895, सपा के महाराज सिंह धनगर को 12607 और बसपा के संजीव चक को 13185 वोट मिले हैं। इस समय बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर 4710 वोट से आगे चल रहे हैं।

देवरिया में 10वें राउंड की काउंटिंग, BJP के डॉ सत्यप्रकाश त्रिपाठी सपा प्रत्याशी से आगे।

11: 25 AM: मल्हनी उपचुनाव में 8 वें राउंड की गिनती चल रही है। धनंजय सिंह 7336 वोट से आगे चल रहे है।

यहां जानें अब तक किसे कितने वोट मिले?

निर्दल -धनंजय सिंह- 24214

सपा -लकी यादव - 16878

भाजपा- मनोज सिंह

बसपा-जेपी दुबे

कांग्रेस-राकेश मिश्र

10:12 AM: दो सीटों पर सपा और एक सीट पर बसपा आगे

9:45 AM: उत्तर प्रदेश में 4 सीटों पर बीजेपी, दो सीटों पर सपा और एक सीट पर बसपा आगे है.

9:08 AM: 4 सीटों पर बीजेपी आगे

इस वक्त बीजेपी 7 में से 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। टूंडला में भी बीजेपी आगे चल रही है।

9:04 AM : दो सीट पर सपा और चार सीट पर बीजेपी आगे

इस वक्त यूपी की सात विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती चल रही है। जिसमें से चार सीटों पर बीजेपी आगे है। बांगरमऊ, देवरिया सदर, घाटमपुर और बुलंदशहर में बीजेपी को बढ़त है। जबकि अमरोहा की नौगांवा और जौनपुर की मल्हानी सीट पर सपा आगे चल रही है।

8:11 AM: घाटमपुर और देवरिया की सीट पर बीजेपी आगे

यूपी के देवरिया सीट पर पहले चरण में वोटों की गिनती में बीजेपी 1883 वोट से आगे है। जबकि सपा दूसरे नम्बर पर है। वहीं कानपुर की घाटमपुर सीट पर भी बीजेपी प्रत्यासी उपेंद्र पासवान आगे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें…चीन कांपा भारत से: मोदी लेने जा रहे ये बड़ा फैसला, लगेगा इसे तगड़ा झटका

7:05 AM मतगणना शुरू

अब वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलेट पेपर वाले वोट गिने जा रहे हैं।

7:05 AM: भाजपा को 5-6 सीट मिलने का अनुमान

अगर हम एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो उसके अनुसार उत्तर प्रदेश के के चुनावी सेमीफाइनल में बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत मिल सकती है।

जबकि वहीं दूसरी ओर सपा को 1 से दो विधानसभा सीट पर विजय मिल सकती है। यदि वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 37 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं। वहीं राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी सपा को 27 फीसदी मत मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

EVM ईवीएम मशीन (फोटो:सोशल मीडिया)

इन 7 सीटों पर हुआ है मतदान

आज यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आएंगे। जिससे ये साफ़ हो जाएगा कि चुनावी सेमीफाइनल में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का रूतबा कायम रहता है या फिर विपक्ष ने सेंधमारी करने में कामयाब हो जाती है।

यूपी की जिन 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए उनमें फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट सम्मलित है।

ये भी पढ़ें…इन देशों में भयानक युद्ध: शहर पर हुआ कब्जा, हजारों की मौत से दुनिया में खलबली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story