×

UP Cabinet Meeting: सीएम योगी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक संपन्न , इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

UP Cabinet Meeting Latest Update: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज यानी बुधवार 28 जून को राजधानी लखनऊ में कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई।

Krishna Chaudhary
Published on: 28 Jun 2023 10:00 AM IST (Updated on: 28 Jun 2023 1:53 PM IST)
UP Cabinet Meeting: सीएम योगी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक संपन्न , इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
X
UP Cabinet Meeting Latest Update (photo: social media )

UP Cabinet Meeting Latest Update: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज यानी बुधवार 28 जून को राजधानी लखनऊ में कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। जिसमें राज्य में विकास कार्यों से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। मीटिंग में कुल 33 प्रस्तावों पर मुहर लगी। योगी सरकार ने प्रदेश में खुल रहे 6 नए मेडिकल कॉलेजों के विकास के लिए स्वीकृति दे दी है। इनका विकास पीपीपी मॉडल पर होगा। ये मेडिकल कॉलेज बागपत, हाथरस, कासगंज, महोबा, मैनपुरी और हमीरपुर में स्थित हैं।

कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले

- 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस मनाया जाएगा।

- महात्मा बुद्ध कृषि एवं कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर का प्रस्ताव पास।

- कौशांबी के सिराथू में इंडो इजराइल एक्सीलेंस ऑफ फ़ूड का प्रस्ताव हुआ पास।

- कृषि विभाग की भूमि उद्यान विभाग को निशुल्क देने का प्रस्ताव हुआ पास।

- छोटे उद्यमियों को मिलेगा 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा।

- आगरा एवं मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा संचालन में निजी निवेशकों को भी किया जाएगा आमंत्रित।

- वृक्षारोपण अभियान 2023 में प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण के जाने का प्रस्ताव हुआ पास।

- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्याल, प्रयागराज का नाम परिवर्तित कर डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज करने का प्रस्ताव पास।

- 6 जिलों में वायबिलिटी कैप फंड के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास।

- मेजर ध्यानचंद स्टेट स्पोर्ट यूनिवर्सिटी के स्थापना के संबंध में प्रस्ताव को मिली मंजूरी।

- संस्कृत अशासकीय महाविद्यालयों में मरम्मत व पुनर्निर्माण में 95 प्रतिशत सरकार वहन करेगी। प्रबंधन को अपनी तरफ से पांच प्रतिशत लगाना होगा।

- नई टाउनशिप स्थापना नीति के संबंध में प्रस्ताव को दी गई मंजूरी।

- जगत गुरु राम भद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट को उत्तर प्रदेश जगत गुरु राम भद्राचार्य विकलांग राज्य विश्वविद्यालय करने का प्रस्ताव हुआ पास । कुलपति जगद्गुरु रामभद्राचार्य आजीवन कुलाधिपति रहेंगे। उनके बाद राज्यपाल होंगे कुलाधिपति।

बता दें कि इससे पहले पिछली कैबिनेट बैठक में 23 प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से एक को छोड़कर बाकी 22 पर मुहर लग गई थी।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story