TRENDING TAGS :
कांग्रेस ने बुलाई पूर्व विधायकों की बैठक, अजय कुमार लल्लू ने मांगा सहयोग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पूर्व्व विधायकों योगदान और काम की सराहना करते उनसे सहयोग और समर्थन मांगा।
लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित पूर्व विधायकों की बैठक बुलाई गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पूर्व्व विधायकों योगदान और काम की सराहना करते उनसे सहयोग और समर्थन मांगा। उन्होंनेे कहा कि पार्टी के पूर्व विधायक अपने अपने सुझाव दें उन्हें संगठन में लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे डिप्टी CM केशव मौर्य, गडकरी को दी इस मार्ग की जानकारी
आम जनता की मदद
बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पूर्व विधायकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता की मदद की गयी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से दी गई 1000 बसों को जब वह लेकर आगरा पहुंचे तो पहले तो प्रदेश सरकार ने लेने के लिए कहा और बाद में बसों को न लेकर उन्हें फर्जी मुकदमें में जेल भेज दिया और लगभग एक माह तक वह जेल में रहे।
कांग्रेसजनों के लिए प्रेरणादायी
उन्होने पूर्व विधायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने पूरे प्रदेश में उनकी गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर उतरकर जो संघर्ष किया वह युवाओं और सभी कांग्रेसजनों के लिए प्रेरणादायी है। उन्होने कहा कि आप लोगों से मिलने वाले सुझाव पार्टी के लिए अत्यंत उपयोगी हैं इसलिए आप सभी अपने अपने क्षेत्र की समस्या और राजनीतिक विषयों पर सुझाव जरूर दें।
पूर्व विधायकों से राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पूरे सहयोग के साथ सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से पार्टी छात्रों और युवाओं के बीच अपनी पैठ को मजबूत कर सकती है और कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से वाकिफ कराने में सफल होगी।
ये भी पढ़ें: डॉ कफील के समर्थन में कम्युनिस्ट पार्टी, कहा- इसलिए उत्पीड़न कर रही सरकार
बैठक में पूर्व मंत्री राम लाल राही, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री आरके चैधरी, पूर्व सांसद मो0 मुकीम, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह, पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेयी, पूर्व मंत्री ओपी सिंह, ईश्वर चन्द्र शुक्ला, बंशी पहाड़िया, पूर्व विधायक राम जियावन, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक अंबिका सिंह, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व विधायक मुईद अहमद, पूर्व विधायक डा0 अख्तर, पूर्व विधायक सतीश शर्मा, पूर्व विधायक राम सिंह पटेल, पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया, पूर्व विधायक प्रेम पाल सम्राट, पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह, पूर्व विधायक अरशद खान, पूर्व विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक जे0पी0 सिंह, पूर्व विधायक अनूप पाण्डेय, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, पूर्व विधायक अमरेश चन्द पाण्डेय मौजूद रहे।
अखिलेश तिवारी
ये भी पढ़ें: UP में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर आप का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन