TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में 3 करोड़ कोविड टेस्टः खतरा हुआ कम, इस दिन फ्रंट लाइन कर्मियों का टीकाकरण

उत्तर प्रदेश तीन करोड़ से अधिक कोविड-19 का टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पिछले 24 घंटे में अब तक कोरोना सेे संक्रमित 81 नये मामले आये हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 18 Feb 2021 8:31 PM IST
यूपी में 3 करोड़ कोविड टेस्टः खतरा हुआ कम, इस दिन फ्रंट लाइन कर्मियों का टीकाकरण
X
यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक के मुताबिक पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन समेत कई संगठनों के साथ मिलकर 100 देशों के लिए 1.1 बिलियन वैक्सीन की डोज का आर्डर दिया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश तीन करोड़ से अधिक कोविड-19 का टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पिछले 24 घंटे में अब तक कोरोना सेे संक्रमित 81 नये मामले आये हैं। इस समय प्रदेश में 2,587 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 692 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जबकि निजी चिकित्सालयों में 211 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अलावा मरीज एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं । इस समय प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी 98.12 प्रतिशत से अधिक है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,20,384 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,00,37,025 सैम्पल की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे में 181 तथा अब तक 5,91,194 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना का बढ़ता खौफ: रद्द हुईं इंटरनेशनल उड़ानें, यात्रियों के लिए जारी हुई नई SOP

संक्रमण के खतरे से बाहर आ रहा यूपी

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4561 लोग तथा अब तक कुल 5,26,536 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,324 क्षेत्रों में 5,11,484 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,65,852 घरों के 15,28,02,203 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

corona vaccination

यूपी में फ्रंट लाइन कर्मियों का टीकाकरण 22 फरवरी को

प्रसाद ने बताया कि इस समय वैक्सीन की डोज फ्रंट लाइन कर्मियों को लगायी जा रही है। छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को एक और मौका देते हुए कल 19 फरवरी को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जायेगा। इसी दौरान 22 फरवरी को फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा।

ये भी पढ़ें-फिर लॉकडाउन लगा: कोरोना के प्रकोप से कांप उठा महाराष्ट्र, अलर्ट हुई सरकार

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश लगभग 10 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य करने वाला देश में पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा जांच का परिणाम डीजी एमएचयूपी वेबसाइट पर स्मार्ट फोन के माध्यम से जाना जा सकता है।

श्रीधर अग्निहोत्री



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story