×

कोरोना का बढ़ता खौफ: रद्द हुईं इंटरनेशनल उड़ानें, यात्रियों के लिए जारी हुई नई SOP

नए दिशा निर्देश ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया से आने वाली फ्लाइट्स से भारत आने वाले सभी यात्रियों के लिए जारी किए गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने 28 फरवरी तक निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) को निलंबित कर दिया है। 

Shreya
Published on: 18 Feb 2021 5:55 PM IST
कोरोना का बढ़ता खौफ: रद्द हुईं इंटरनेशनल उड़ानें, यात्रियों के लिए जारी हुई नई SOP
X
कोरोना का बढ़ता खौफ: रद्द की गईं इंटरनेशन उड़ानें, यात्रियों के लिए जारी हुई नई SOP

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) से थोड़ी राहत मिलने के बीच अब कई देशों में कोविड-19 के म्यूटेंट वेरिएंट फैलने लगे हैं। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए बुधवार को नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार द्वारा जारी नई SOP सोमवार यानी 22 फरवरी की रात 23 बजकर 59 मिनट से आगामी आदेश आने तक लागू रहेगी।

यात्रियों के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश

एक आधिकारिक विज्ञप्ति (Release) में कहा गया है कि कई देशों में सार्स-सीओवी-2 के नए वेरिएंट का संक्रमण फैलने के मद्देनजर नागर विमानन मंत्रालय द्वारा विदेशों से आने वाले लोगों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ये SOP स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ विचार विमर्श करने के बाद जारी की गई हैं।

यह भी पढ़ें: 150 कंडोम का तोहफा: महिला ने जज को भेजा, वजह कर देगी आपको हैरान

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें की गईं रद्द

नए दिशा निर्देश ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया से आने वाली फ्लाइट्स से भारत आने वाले सभी यात्रियों के लिए जारी किए गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने 28 फरवरी तक निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) को निलंबित कर दिया है।

International Flights sop (प्रतीकात्मक फोटो- सोशल मीडिया)

अन्य देशों से आ रहे यात्रियों को भी करना होगा इसका पालन

नए दिशा निर्देशों के मुताबिक, ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया से आ रहे यात्रियों के अलावा के साथ साथ अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को तय यात्रा से पहले एयर सर्विस पोर्टल पर Self declaration form भरना होगा और कोरोना वायरस निगेटिव होने की रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। हालांकि ये भी कहा गया है कि परिवार के किसी सदस्य की मौत की वजह से भारत आने वाले यात्रियों को इससे छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: अब यहां से भी हटे चीनी सैनिक: लद्दाख के बाद सुलझा ये मामला, शुरू चौथा चरण

लेकिन उन्हें इस छूट के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा। मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया से आने वाले यात्रियों को भी इन एसओपी का पालन करना होगा। लेकिन ऐसे यात्रियों के लिए जांच और उन्हें पृथक रखने संबंधी दिशा निर्देश अलग से जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: पड़ी किसानों में फूट: वजह बने राकेश टिकैत, क्या सच में किसान नेता ने ये कहा था

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story