×

बिगड़ा यूपी का हाल: इन जिलों में कोरोना का तांडव, इतने लोगों की हालत हुई खराब

यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कोरोना संक्रमण की सूचना तुरंत देने पर बल देते हुए कहा कि जानकारी मिली है कि संक्रमित होने के बाद लोग देरी से सूचना दे रहे है।

Shivani
Published on: 6 Oct 2020 8:37 PM IST
बिगड़ा यूपी का हाल: इन जिलों में कोरोना का तांडव, इतने लोगों की हालत हुई खराब
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष विजनलेस है। उसकेेेे पास गिनाने को कुछ भी नहीं है। लिहाजा वह सिर्फ प्रोपगंडा फैला रहा है। इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है।

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के लगातार गिर रहे ग्राफ में एक बार फिर थोड़ा सा उठान आया है। 24 घंटों में कुछ जिलों में नए कोरोना संक्रमितों के मिलने में फिर इजाफा देखने को मिला है। हालांकि इस दौरान राज्य में कोरोना से रिकवरी की प्रतिशत दर बढ़ कर 88.07 हो गई है। इस बीच यूपी सरकार की ओर से पुलिस को मास्क न पहनने वालों का चालान करने का निर्देश दिया गया है।

कुछ जिलों में फिर पैर पसार रहा है कोरोना संक्रमण, रिकवरी दर बढ़ी

यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण की सूचना तुरंत देने पर बल देते हुए कहा कि जानकारी मिली है कि संक्रमित होने के बाद लोग देरी से सूचना दे रहे है, जिससे ईलाज में अत्यधिक जटिलताओं का सामान करना पड़ता है। समय पर डाॅक्टर से परामर्श ले व तत्काल जांच कराए।

ये भी पढ़ेंः शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा यूपी, हर आंख हुई नम, पाकिस्तान पर फूटा देश का गुस्सा

उन्होंने बताया कि प्रदेश में हाॅटस्पाट के क्षेत्रों में कमी आ रही है तथा कन्टेनमेंट जोन में लगातार गिरावट हो रही है। अब लगभग प्रदेश में लगभग 15,706 कन्टेनमेंट जोन है। उन्होंने प्रदेश में संक्रमण की संख्या कम होने का दावां करते हुए कहा कि मास्क पहनना अनिवार्य है इसके लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिये है जो भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे है उनका चालान किया जाए।

Corona Sample

मास्क न पहनने वालों का चालान करने का निर्देश

24 घंटे में यूपी में 03 हजार 663 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में 61 मौते हुई है और अब तक 6153 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 08 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 12 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान यूपी में 01 लाख 56 हजार 336 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 01 करोड़ 10 लाख 44 हजार 860 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

ये भी पढ़ेंः भरोसे पर फँसे योगीः अब खुद सम्हालनी होगी कमान, भूलना पड़ेगा नौकरशाही को

लखनऊ में सबसे अधिक 12 मौते

यूपी में सोमवार दोपहर 3ः00 बजे से मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 428 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 168 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 12 मौते हुई।

Corona Test

इसके अलावा कानपुर नगर, महाराजगंज तथा बिजनौर में 03-03, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मेरठ, आजमगढ़, बहराइच, सोनभद्र, हापुड़, एटा तथा अम्बेडकर नगर में 02-02 और गोरखपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, हरदोई, मथुरा, उन्नावं, फर्रूखाबाद, चंदौली, रायबरेली, मैनपुरी, ललितपुर, कन्नौज, अमेठी, मऊ, बांदा, कौशाम्बी तथा हमीरपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

ये भी पढ़ेंः दुल्हन का विज्ञापन: सोशल मीडिया की लत वाली नहीं चाहिए, वायरल हुआ यह ऐड

कुल 4432 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज

इस अवधि में यूपी में कुल 4432 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 44 हजार 031 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 20 हजार 647 लोग होम आइसोलेशन में, 3513 लोग निजी चिकित्सालयों में तथा शेष एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।

लखनऊ और कानपुर नगर में देखने को मिलें कोरोना संक्रमण

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 55 हजार 717 कोरोना संक्रमितों में से 49 हजार 410 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 754 लोगों की मौत हुई है, यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5553 है। कानपुर नगर में अब तक मिले 26 हजार 074 कोरोना संक्रमितों में से 22 हजार 428 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 690 लोगों की मौत हुई है, यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2956 है।

24 घंटों में लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 428 नए कोरोना संक्रमित मरीज

बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 428 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है । लखनऊ के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे कानपुर नगर में 168, प्रयागराज में 191, गोरखपुर में 158, गाजियाबाद में 185, वाराणसी में 160, गौतमबुद्ध नगर में 247 तथा मेरठ में 185 शामिल है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में संकट टला: सीएम केजरीवाल ने दी खुशखबरी, लोगों में दहशत हुई कम

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बरेली में 85, मुरादाबाद में 69, अलीगढ़ में 57, झांसी में 58, सहारनपुर में 62, अयोध्या में 64, आगरा में 53, लखीमपुर खीरी में 85, महाराजगंज में 58, मथुरा में 57, फर्रूखाबाद में 50 तथा फतेहपुर में 61 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में बागपत में सबसे कम 03 कोरोना मरीज मिले है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story