TRENDING TAGS :
Hardoi News: नौ मार्गों के लिए 4.93 करोड़ जारी, राह होगी आसान, जाने कौन-कौन से हैं मार्ग
Hardoi News: डीएम एमपी सिंह ने बताया कि चार करोड़ 93 लाख 33 हजार रुपये से होने वाले कार्यों में से 451.32 लाख रुपये से हरदोई में आठ काम कराए जाएंगे, जबकि 43.01 लाख रुपये सीतापुर में एक काम होगा।
Hardoi News: मिश्रिख संसदीय क्षेत्र में आने वाले हरदोई और सीतापुर के नौ मार्गों के निर्माण के लिए शासन ने 4.93 करोड़ जारी किए हैं। इसमें से आठ मार्ग हरदोई और एक मार्ग सीतापुर जनपद में बनवाया जाएगा। मिश्रिख सांसद अशोक रावत के प्रस्ताव पर डीएम ने तकनीकी परीक्षण कराते हुए त्वरित आर्थिक विकास योजना में इस्टीमेट भेजे थे। मुख्यमंत्री ने इस पर स्वीकृति के साथ ही बजट भी आवंटित कर दिया है।
डीएम एमपी सिंह ने बताया कि चार करोड़ 93 लाख 33 हजार रुपये से होने वाले कार्यों में से 451.32 लाख रुपये से हरदोई में आठ काम कराए जाएंगे, जबकि 43.01 लाख रुपये सीतापुर में एक काम होगा।
इन मार्गों का कराया जाएगा निर्माण
त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत शासन की ओर से ब्लॉक बेहंदर में मुख्य मार्ग भवानी खेड़ा-सिंधवल से हनुमान मंदिर होते हुए मोहन पासी के घर इंटरलॉकिंग, कोथावां में कल्हेपुर से मझिया तक इंटरलॉकिंग, कछौना में लखनऊ रोड से कीरतपुर संपर्क से सुठेना रेलवे फाटक तक इंटरलॉकिंग, ग्राम मवैया से लखनऊ सीमा तक इंटरलॉकिंग, संडील स्टेशन चक्कर रोड से जकुरा जमकुरा तक इंटरलॉकिंग, माधौगंज में ग्राम सभा बघौड़ा में बघौली-माधौगंज के 13 किमी से लिंग रोड पर इंटरलॉकिंग, ग्राम सभा बरहस के तहत शुक्लापुर भगत में पिलखना मार्ग से मडिलहा ग्राम होते हुए शारदा नहर तक इंटरलॉकिंग और ब्लॉक बेहंदर के अकबरपुर मार्ग से अटवा तक इंटरलॉकिंग निर्माण को स्वीकृति मिली है। ऐसे ही सीतापुर जनपद के ब्लॉक मिश्रिख में डिघिया संपर्क मार्ग से ललईपुरवा मंदिर तक इंटरलॉकिंग निर्माण के लिए 42.01 लाख की स्वीकृति मिली है