×

कोरोना काल में भी UP सरकार मालामाल, जुलाई में प्राप्त हुआ 10675 करोड़ का राजस्व

इस साल 2020  जुलाई माह में विभिन्न प्रकार के राज्य करों के अन्तर्गत संग्रहित कुल धनराशि पिछले साल के माह जुलाई की राजस्व प्राप्ति की तुलना में 97.70 प्रतिशत है। इसके अनुसार जुलाई 2019 में 10926.36 करोड़ रूपए संग्रहित हुए थे। जुलाई  में कुल राजस्व प्राप्ति 10675.42 करोड़ रूपए है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 8 Aug 2020 9:37 PM IST
कोरोना काल में भी UP सरकार मालामाल, जुलाई में प्राप्त हुआ 10675 करोड़ का राजस्व
X
जुलाई में प्राप्त हुआ 10675 करोड़ का राजस्व

लखनऊ: इस साल 2020 जुलाई माह में विभिन्न प्रकार के राज्य करों के अन्तर्गत संग्रहित कुल धनराशि पिछले साल के माह जुलाई की राजस्व प्राप्ति की तुलना में 97.70 प्रतिशत है। इसके अनुसार जुलाई 2019 में 10926.36 करोड़ रूपए संग्रहित हुए थे। जुलाई में कुल राजस्व प्राप्ति 10675.42 करोड़ रूपए है।

जुलाई में 6024.16 करोड़ रूपए का राजस्व

जी एसटी वैट में जुलाई में 6024.16 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि इस मद में गत वर्ष इसी अवधि में 6564.88 करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त हुई थी। जुलाई 2020 में जीएसटी के रूप में 4120.62 करोड़ रूपए संग्रहित हुए। जिसमें एसजीएसटी 1799.81 करोड़ रूपए तथा आईजीएसटी 2320.81 करोड़ रूपए की धनराशि शामिल है। जुलाई माह में एसजीएसटी में 1850.71 करोड़ रूपए तथा आईजीएसटी में 3011.87 करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त हुई थी।

suresh khanna फाइल फोटो

आर्थिक गतिविधियां प्रभावित

उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को अब धीरे-धीरे पटरी पर लाते हुए पूर्व की भांति पुनः गति प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि माह अप्रैल, मई और जून के सापेक्ष जुलाई में आर्थिक गतिविधियां काफी बेहतर हुई हैं।

यह पढ़ें..बीजेपी विधायकों ने क्यों लगाया गहलोत सरकार पर टार्चर करने का आरोप, यहां जानें

1702.30 करोड़ रूपए की धनराशि

मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि वैट के अन्तर्गत जुलाई 2020 में 1903.54 करोड़ रूपए की धनराशि संग्रहित हुई, जबकि गत वर्ष इस अवधि में वैट के अन्तर्गत 1702.30 करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि वैट से प्राप्त राजस्व माह जुलाई में गत वर्ष की तुलना में अधिक प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि आबकारी तथा निबंधन के अन्तर्गत जुलाई 2019 में 4214.27 करोड़ रूपए प्राप्त हुए थे, जबकि इस मद में वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह जुलाई में 4472.72 करोड़ रूपए की राजस्व प्राप्ति हुई है, जो गत वर्ष की तुलना में अधिक है।

पेंशन बिना किसी कटौती के समय पर भुगतान

उन्होंने बताया कि भूतत्व एवं खनिकर्म में गत वर्ष की अपेक्षा वर्तमान वित्तीय वर्ष के जुलाई माह में अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। जुलाई 2019 में इस मद में जहां 147.21 करोड़ रूपए की प्राप्ति हुई थी वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष के जुलाई माह में 178.54 करोड़ रूपए राजस्व के रूप में संग्रहित हुए हैं। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश के समस्त कर्मचारियों का वेतन एवं पेंशन बिना किसी कटौती के समय पर भुगतान किया गया एवं वर्तमान में भी प्रतिमाह किया जा रहा है।

यह पढ़ें..राजस्थान की सियासत में नया मोड़, भाजपा भी विधायकों की पहरेदारी में जुटी

covid-19 फाइल फोटो

राज्य में कोविड-19 की टेस्टिंग 1 लाख प्रतिदिन

सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग 1 लाख प्रतिदिन के ऊपर की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 1 लाख 2 हजार 982 टेस्ट किये गये। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग कार्य में वृद्धि लाये जाने हेतु अगस्त माह के अंत तक 10 बीएसएल लैब और तैयार हो जाएंगी। कोरोना से मृत्यु दर उत्तर प्रदेश मे 1.75 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय दर 2.04 प्रतिशत एवं अन्य राज्यों की तुलना में भी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि सीएम ने समय समय पर निर्देश दिए हैं की बचाव और इलाज पक्ष को मजबूत किया जाए, किसी भी मरीज को ज्यादा देर एम्बुलेंस और इलाज का इंतजार ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एल-2 और एल-3 बेड्स और बढ़ाए जा रहे हैं।

रिपोर्टर : श्रीधर अग्निहोत्री

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story