×

स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, कनिका के साथ पार्टी में थे मौजूद

योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए राहत की खबर आई है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटेव आई है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद थे। इस जानकारी के बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई। वहीं परिवार समेत आइसोलेशन में रहने का एलान किया था। 

Shivani Awasthi
Published on: 21 March 2020 8:13 AM GMT
स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, कनिका के साथ पार्टी में थे मौजूद
X

लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर सिंगर कनिका कपूर के संक्रमित होने की खबर से यूपी में हड़कंप मच गया था। कई अधिकारियों के साथ मंत्री, सांसदों की साँसे थम गयी थी। दरअसल कनिका हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल हुईं थी। इन पार्टियों में यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री समेत भाजपा नेता वसुंधरा राजे, उनके बेटे दुष्यंत सिंह समेत कई दिग्गज नेता, अधिकारी और नामी गिरामी लोग शामिल हुए। सबके टेस्ट किये जाने के निर्देश दिए गये। अब इस मामले में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को बड़ी राहत मिली है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटेव

योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए राहत की खबर आई है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटेव आई है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद थे। इस जानकारी के बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई। वहीं परिवार समेत आइसोलेशन में रहने का एलान किया था।

ये भी पढ़ें: कनिका पर मचा बवाल: खौफ में पूरा लखनऊ, नहीं मैच हो रहे पापा-बेटी के बयान

सभी रिपोर्ट निगेटिव

बता दें कि KGMU में 45 लोगों के टेस्ट किये गए थे, इसमे कई लोग वो थे जो कनिका कपूर के सम्पर्क में आये थे। इन 45 मे 28 लोग स्वास्थ्य मंत्री के सम्पर्क वाले थे और 17 अन्य थे। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

क्या है मामला:

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर कनिका कपूर शुक्रवार को कोरोना वायरस के टेस्‍ट में पॉजिटिव पायी गई हैं। उन्होंने बीते दिनों लखनऊ और कानपुर में करीब 400 लोगों की गैदरिंग वाली पार्टियां अटेंड की थी। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर लोगों के बीच कोरोना वायरस को फैलाया है। साथ ही अपनी बीमारी की बात को लोगों से छिपाया था।

ये भी पढ़ें: कनिका के यूपी में 10 दिन: लखनऊ समेत इन जगहों पर गईं, इनसे की मुलाक़ात

लखनऊ के ताज होटल गई थी कनिका

लखनऊ के महानगर में मौजूद गैलेंट अपार्टमेंट में उन्होंने करीब 300 से ज्यादा लोगों को पार्टी भी दी थी। कनिका लखनऊ के ताज होटल में भी गईं थीं। पार्टी में तमाम बड़े अफसर और कई भी नेता शामिल थे। कनिका में कोरोना वायरस की पुष्टि होने की सूचना के बाद से उनकी पार्टी में शामिल हुए लोग भी दहशत में हैं।

ये भी पढ़ें: कनिका का आरोप, डॉक्टर्स दे रहे धमकी, तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी

जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी उस पार्टी में मौजूद थे। बाद में वे संसद भी गए थे। उन्हें जब कनिका में कोरोना वायरस की पुष्टि होने की जानकारी मिली तो उन्होंने शीघ्र ही खुद को आइसोलेट कर लिया।

पार्टी में ये हाई प्रोफाइल लोग हुए थे शामिल

कनिका की पार्टी में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह समेत कई पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ ने दी थी।

ये भी पढ़ें: कनिका के यूपी में 10 दिन: लखनऊ समेत इन जगहों पर गईं, इनसे की मुलाक़ात

जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह और उनकी पत्नी जैसे कई हाईप्रोफाइल लोग इस पार्टी में मौजूद थे। इसके बाद शालीमार ग्रैंड अपार्टमेंट में हुई एक पार्टी में कनिका शामिल हुईं। इस दौरान उनके संपर्क में कई लोग आए थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story