×

खतरे में यूपी: बढ़ा कोरोना का कहर, 4 हज़ार के पार हुई संकर्मितों की संख्या

यूपी में लगातार अपना प्रकोप फैला रहे कोरोना संक्रमण से लड़ाई में जुटी यूपी सरकार ने अब तक 23 लाख से ज्यादा लोगों के सैम्पलों की जांच कर ली है।

Newstrack
Published on: 31 July 2020 6:32 PM IST
खतरे में यूपी: बढ़ा कोरोना का कहर, 4 हज़ार के पार हुई संकर्मितों की संख्या
X
एक्टिव मामलों की संख्या 17 सितंबर के उच्चतम स्तर 10.17 लाख से घटकर 8.39 लाख पर आ गई है। कोरोना से प्रतिदिन मरने वालों की संख्या भी लगातार 1000 से नीचे बनी हुई है। रिकवरी रेट भी 87 फीसदी हो गया है।

लखनऊ: यूपी में लगातार अपना प्रकोप फैला रहे कोरोना संक्रमण से लड़ाई में जुटी यूपी सरकार ने अब तक 23 लाख से ज्यादा लोगों के सैम्पलों की जांच कर ली है। यूपी में गुरुवार को अब तक से सबसे ज्यादा 01 लाख 15 हजार 618 सैम्पलों की जांच की गई। गुरुवार को यूपी में 05 सैंपल के 3358 पूल लगाए गए, जिसमें से 531 पजिटिव पाए गए और 10 सैंपल के 302 पूल लगाए गए, जिसमें 30 सैम्पल पाजिटिव निकले। अब तक यूपी के 40823 इलाकों में 01 करोड़ 47 लाख 08 हजार 791 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 07 करोड़ 44 लाख 89 हजार 777 लोग रहते हैं। खबर है कि जल्द ही यूपी सरकार राज्य में सीरोलॉजिकल सर्वे करने जा रही है। जिसकी शुरूआत कम कोरोना मरीजों वाले जिलों से हो कर सभी जिलों में की जायेगी।

ये भी पढ़ें:आखिर क्या है कम्यूनिटी स्प्रेड, जिसे ले कर देश में चल रहा विवाद

यूपी में सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में तो सबसे ज्यादा मौते कानपुर नगर में

यूपी में, गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4453 नये मामले सामने आये, जिसमे फिर एक बार सबसे ज्यादा 562 मामलें राजधानी लखनऊ में मिले है। इस दौरान यूपी में 43 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 1630 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 06 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं।

इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी तथा बरेली में 05-05 कोरोना मरीजों की मौत हो गई हैै। जबकि झांसी और बस्ती में 03-03 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह गोरखपुर और मथुरा में 02-02 तथा बुलंदशहर, अयोध्या, सहारनपुर, शाहजहांपुर, आजमगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, मैनपुरी, पीलीभीत, प्रतापगढ़ तथा महाराजगंज में 01-01 कोरोना संक्रिमितों की मौत हो गई। इस अवधि में यूपी में कुल 2060 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 34 हजार 968 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि अब तक 48 हजार 863 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में कम है कोरोना संक्रमण की दर

मौजूदा समय में यूपी में रोजाना करीब एक लाख कोरोना टेस्ट किए जा रहे है। यूपी में जैसे-जैसे टेस्टों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है वैसे-वैसे नए कोरोना संक्रिमितों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में यहां नए मरीज कम मिल रहे है। टेस्टिंग की तुलना में संक्रमित मरीज मिलने का राष्ट्रीय औसत 14 फीसदी है लेकिन यूपी में यह अभी करीब साढ़े चार फीसदी है। अन्य राज्यों में देखे तो टेस्टिंग बढ़ने के साथ कोरोना संक्रिमितों की संख्या में बहुत तेज वृद्धि हो रही है। टेस्टों की संख्या बढ़ाये जाने से महाराष्ट्र में 20 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 17 प्रतिशत, तमिलनाडु में 10 प्रतिशत, ओडिशा में 14 प्रतिशत तथा कर्नाटक में 17 प्रतिशत की दर से नए कोरोना संक्रमण के मामलें सामने आ रहे है।

राजधानी लखनऊ में लगातार मिल रहे है सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज

यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है, जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीते कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यही सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 562 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही लखनऊ में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4281 पहुंच गई हैं और अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:मोदी के ये 5 धुरंधर: राम जन्मभूमि पर रहेंगे मौजूद, ऐसा भव्य होगा नजारा

इन जिलों का भी है बुरा हाल

लखनऊ के अलावा जिन जिलों में बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित लगातार सामने आ रहे है उनमे बीते 24 घंटों में कानपुर नगर में 321, गौतमबुद्ध नगर में 133, गाजियाबाद में 83, वाराणसी में 97, प्रयागराज में 231, गोरखपुर में 155, अयोध्या में 142, देवरिया में 112, मिर्जापुर में 177 और बरेली में 295 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story