×

कोरोना काल में इस दिन से शुरू होगा विधानसभा सत्र, तैयारियों के लिए हुई बैठक

कोरोना महामारी के बीच आगामी 20 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले विधान सभा सत्र को आहूत करने के संबंध में आवश्यक तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष...

Newstrack
Published on: 30 July 2020 9:21 AM IST
कोरोना काल में इस दिन से शुरू होगा विधानसभा सत्र, तैयारियों के लिए हुई बैठक
X

लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच आगामी 20 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले विधान सभा सत्र को आहूत करने के संबंध में आवश्यक तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने एक बैठक की, जिसमें विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: कोरोना पर भारत के लिए अच्छी खबर: 10 लाख संक्रमित मरीज हो गए ठीक

बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार किया गया

1- आवश्यक दूरी बनाये रखते हुए (सोशल डिस्टेंसिंग) माननीय सदस्यों की सदन में बैठने की व्यवस्था

2- कोरोना महामारी के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए सदन एवं विधान सभा परिसर में आवागमन

3- विधान सभा सत्र के दौरान सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्कैनिंग के प्रयोग पर विचार

इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों को अपने सदस्यों को आवश्यक निर्देश देने के विषय में विचार-विमर्श व कोरोना महामारी के दौरान विधान सभा सत्र की अवधि के समय संचालन के साथ-साथ सदन के वातानुकूलन एवं अन्य विद्युत संबंधी यंत्रों के विषय में सावधानी पर विचार हुआ।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां तेज, किए जा रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसके आलावा अध्यक्ष एवं संसदीय कार्य मंत्री द्वारा अन्य संबंधित बिन्दुओं पर विचार किया गया तथा यह भी निर्णय लिया गया कि इन विषम परिस्थितियों में विधान सभा सत्र को आहूत करने के विभिन्न पहलुओं के बारे में विधान मण्डल दल के अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से भी विमर्श किया जाएगा।

अध्यक्ष एवं संसदीय कार्य मंत्री द्वारा सदन का विस्तृत दौरा किया गया तथा आवश्यक दूरी बनाये रखते हुए सदस्यों को सदन में लाॅबी, दीर्घाओं आदि में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था एवं ध्वनि व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों एवं लोक निर्माण विभाग के कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

अध्यक्ष एवं संसदीय कार्य मंत्री द्वारा बैठक एवं अपने भ्रमण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूक्ष्म बिन्दुओं पर भी निर्देश दिये गये तथा यह हिदायत दी गयी कि कोरोना महामारी से संबंधित सभी सावधानी एवं प्रोटोकाल को सुनिश्चित कराये जाने की समस्त व्यवस्था की जाए। साथ ही दिये गये निर्देशों के पर्यवेक्षण हेतु अध्यक्ष द्वारा स्वयं पुनः आने वाले दिनों में माॅनीटरिंग की जाएगी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का निशाना, पूछा- क्या कभी विपक्ष में नहीं रही है BJP और न होगी?



Newstrack

Newstrack

Next Story