TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Nikay Chunav 2023: यूपी में 62.62 प्रतिशत मतदान, देखें किस जिले में कितने पड़े वोट

UP Nikay Chunav 2023: कुछ जिलों में छिटपुट घटनाओं के अलावा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहले चरण में 37 जिलों के 10 नगर निगम, 103 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों में वोट डाले गए।

Durgesh Bhatt
Published on: 5 May 2023 2:41 AM IST (Updated on: 5 May 2023 12:48 PM IST)
UP Nikay Chunav 2023: यूपी में 62.62 प्रतिशत मतदान, देखें किस जिले में कितने पड़े वोट
X
UP Nikay Chunav 2023 (Pic: Social Media)

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। कई जगह वोटर्स वोट कटने को लेकर हंगामा किए। कुछ जिलों में छिटपुट घटनाओं के अलावा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहले चरण में 37 जिलों के 10 नगर निगम, 103 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों में वोट डाले गए। राज्‍य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के निर्दश दिए थे और कहा था कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। रिजल्ट 13 मई को आएगा। पहले चरण में कुल कितने फीसदी मतदान हुआ, चुनाव आयोग थोड़ी देर में आंकड़े जारी करेगा।

इन जिलों में पड़े इतने प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव का पहला चरण संपन्न हो चुका हैं। इस निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान महाराजगंज में हुआ, जो 66.48 वोट के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर चंदौली जिला है, जहां 63.82 प्रतिशत मतदान पड़ा। जबकि 63.41 प्रतिशत के साथ अमरोहा तीसरे नंबर पर काबिज है। इसी तरह आगरा में 40.32 प्रतिशत, उन्नाव 58 प्रतिशत, कौशाम्बी में 56.95 प्रतिशत, गाजीपुर में 56.05, गोंडा में 59.57 प्रतिशत, जालौन में 57.08 प्रतिशत, जौनपुर में 55.56 प्रतिशत, झांसी में 53.68 प्रतिशत, देवरिया में 42.95 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 57.88 प्रतिशत, प्रयागराज में 33.61 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 52.26 प्रतिशत, बलरामपुर में 55.63 प्रतिशत, बहराइच में 52.97 प्रतिशत, मथुरा में 44.3 प्रतिशत, रायबरेली में 53.06 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 48.48 प्रतिशत, श्रावस्ती में 59.92 प्रतिशत, संभल में 53.33 प्रतिशत और हरदोई जिला में 66.62 प्रतिशत मतदान हुए।

कुछ जिलों में फर्जी वोट को लेकर पथराव

आगरा के जगनेर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों और भाजपा प्रत्याशी के बीच में झड़प हो गई है। इस दौरान पुलिस ने दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथ से 50 मीटर की दूरी पर निर्दलीय प्रत्याशी वोटरों पर दबाव बना रहे थे। अमरोहा जनपद में निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए उपद्रवियों ने पथराव किया। जिसमें कई लोगों को मामूली चोटें आई। कई पुलिस कर्मी भी पत्थर लगने से घायल हो गए थे।

प्रत्याशियों ने की बूथ कैप्चरिंग की शिकायत

मैनपुरी जिले में बूथ कैप्चरिंग की सूचना से अधिकारियों के बीच हडकंप मच गया। सपा प्रत्याशी संजय गुप्ता व निर्दलीय प्रत्याशी आलोक अग्निहोत्री जिलाधिकारी मैनपुरी से नगला भूपति में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की। शामली के सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र के बाहर सभासद निर्दलीय प्रत्याशी अनिल उपाध्याय और भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के समर्थकों के बीच मारपीट हुई। अनिल उपाध्याय पर आरोप था कि उन्होने वोटर का सिर फोड़ दिया है। मौके पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं पुलिस ने अनिल उपाध्याय समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया।



\
Durgesh Bhatt

Durgesh Bhatt

Next Story