×

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में रहेगी हिस्ट्रीशीटरों पर नजर, बाधा डालने वालों के खिलाफ जारी होगा गैर जमानती वारंट

UP Nikay Chunav 2023: राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मतदान से 48 घंटे पहले शराब, बीयर और भांग की लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी। मतदान वाले दिन जिलों की बाहरी सीमाएं सील रहेंगी।

Jugul Kishor
Published on: 6 April 2023 6:42 PM IST
UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में रहेगी हिस्ट्रीशीटरों पर नजर, बाधा डालने वालों के खिलाफ जारी होगा गैर जमानती वारंट
X
यूपी निकाय चुनाव (न्यूजट्रैक)

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की भले ही औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, पार्टिंयां चुनाव प्रचार की तैयारियों में लग गई है। वहीं प्रशासन भी मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने की तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर 38 जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। समीक्षा बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर ऐसे आपराधिक पृष्ठभूमि के हिस्ट्रीशीटर, आवांछित, व्यक्ति जिनसे मतदान में व्यवधान डालने की आशंका हो जो संबंधित निकाय या जिले के निवासी नहीं उन्हे चिंहित कर उन्हे उनके जिले में भेजा जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मतदान से 48 घंटे पहले शराब, बीयर और भांग की लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी। मतदान वाले दिन जिलों की बाहरी सीमाएं सील रहेंगी। निर्देश के दौरान कहा गया कि मतदान पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होना चाहिए। चुनाव में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटा जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी किया जाए।

समीक्षा बैठक में इन जिलों के अधिकारी शामिल रहे

समीक्षा बैठक में बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अमेठी, बाराबंकी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती एवं सिद्धार्थनगर के अधिकारी शामिल रहे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story