TRENDING TAGS :
अधिकारी के डर्टी मैसेज: महिलाकर्मी से की ऐसी अश्लील बातें, अब गिरेगी गाज
बहराइच के एक अधिकारी जो कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त सुरेंद्र गुप्ता हैं, वह लगातार अपने विभाग की एक महिला कम्प्युटर आपरेटर को परेशान कर रहे हैं।
लखनऊ : सुल्तानपुर में एक कम्प्युटर ऑपरेटर को परेषान करने वाले अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से विधायक देवमणि दुबे के एक शिकायती पत्र पर की गयी है। विधायक देवमणि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस सम्बन्ध में एक पत्र लिखकर महिला को न्याय दिलाने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
विधायक देवमणि दुबे ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि बहराइच के एक अधिकारी जो कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त सुरेंद्र गुप्ता हैं, वह लगातार अपने विभाग की एक महिला कम्प्युटर आपरेटर को परेशान कर रहे हैं।
यह पढ़ें...सीएम योगी का तोहफा: यूपी को मिला कैंसर संस्थान, इस बात पर भड़क गए अखिलेश
उस महिला कम्प्युटर आपरेटर को वह अकेले में मिलने के लिए बुलाते हैं। ऐसा न करने पर उसका कभी वेतन रोक लेते हैं तो कभी नोटिस जारी करते हैं। कई बार उसे घर पर बुलाने के लिए अपने ड्राइवर को कार समेत भेजा। पर जब महिला ने इससे इंकार किया तो उन्होने उसका वेतन रोक लिया।
व्हॉट्सएप पर मैसेज
महिला का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान भी पूर्णतया ईमानदारी से काम करने वाली महिला को एक अधिकारी के माध्यम से वह लगातार परेशान कर रहे थे। यही नहीं वह महिला को देर रात व्हॉट्सएप पर मैसेज कर महिला की फोटो मांगते थे । महिला का दावा है कि उसके पास सुरेन्द्र गुप्ता के सारे व्हाट्सएप व कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है।
यह पढ़ें...कांग्रेस तैयार: पंचायत चुनाव के लिए कसी कमर, सहयोगी संगठनों को सौंपी जिम्मेदारी
इस मामले की शिकायत शाहजहाँपुर के पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार भी मुख्यमंत्री से कर चुके थें। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण की जांच कराने के आदेश दिए। विधायक देवमणि दुबे के पत्र का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव को पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं।
रिपोर्टर श्रीधर अग्निहोत्री