TRENDING TAGS :
BJP ने की पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, 3 फरवरी तक होंगी बैठकें
भारतीय जनता पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मण्डल स्तर पर अनवरत बैठकें चल रही हैं। प्रदेश के 1600 संगठनात्मक ग्रामीण मण्डलों में विगत 28 जनवरी से प्रारम्भ हुई पंचायत चुनाव तैयारी बैठकें आगामी 3 फरवरी तक चलेंगी।
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मण्डल स्तर पर अनवरत बैठकें चल रही हैं। प्रदेश के 1600 संगठनात्मक ग्रामीण मण्डलों में विगत 28 जनवरी से प्रारम्भ हुई पंचायत चुनाव तैयारी बैठकें आगामी 3 फरवरी तक चलेगीं। आज प्रदेश में 153 संगठनात्मक ग्रामीण मण्डलों बैठकें सम्पन्न हुई।
ये भी पढ़ें: मूर्छित पड़े रालोद को किसान आंदोलन से मिली संजीवनी, जानिए आगे की रणनीति
पंचायत चुनाव प्रदेश प्रभारी ने दी ये जानकारी
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पंचायत चुनाव प्रदेश प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि आज 29 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सहप्रभारी सत्या कुमार ने रायबरेली जिले में मण्डल की चुनाव तैयारी बैठकों में मार्गदर्शन दिया। जबकि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बलिया, प्रदेश सहसंगठन मंत्री भवानी सिंह ने प्रयागराज गंगापार व यमुनापार, क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकान्त महेश्वरी कासगंज तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा ने बहराइच में विभिन्न मण्डलों की बैठकों में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर संवाद किया।
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: …तो क्या BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बिगाड़ दिया पूरा खेल
पाठक ने बताया कि कल 30 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश सहप्रभारी सत्या कुमार बाराबंकी तथा प्रदेश सहसंगठन मंत्री भवानी सिंह वाराणसी में मण्डल बैठकों में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव की रणनीति पर मंत्रणा करेंगे। वहीं कल ही पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य अम्बेडकर नगर, प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी संतकबीरनगर, प्रदेश मंत्री शकुन्तला चैहान मऊ तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशीनगर में मण्डल बैठकों के माध्यम से पंचायत चुनाव में जीत का मंत्र लेकर पहुंचेंगे।
श्रीधर अग्निहोत्री