×

अय्याश सिपाही-तमंचे पर साली: फिर क्या... वर्दी के दम पर कर दिया कांड

छात्रा की मां की शिकायत पर आरोपित सिपाही सहित तीन लोगों के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। घटना की सूचना जगपालसिंह के तैनाती थाने में दिए जाने के बाद पुलिस अपहर्ता सिपाही की तलाश कर रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 22 Oct 2019 5:14 PM IST
अय्याश सिपाही-तमंचे पर साली: फिर क्या... वर्दी के दम पर कर दिया कांड
X

एटा: जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के निधौली रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से दिनदहाड़े तीन दिन पूर्व तमंचे की नोंक पर सिपाही जगपालसिंह ने अपहरण कर लिया।

ये भी पढ़ें—चिन्मयानन्द केस: पीड़िता ने कहा- नई धाराओं में दर्ज हो मामला

सिपाही की पत्नी ने बताया कि मेरे दो छोटे छोटे बच्चे है उनके घर में रहते हुए मेरे पति ने पूर्व में घर लाकर अन्य महिलाओं से भी अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाएं लाने का विरोध करने पर वह मुझे मेरे मैके छोड़ गया और मेरी छोटी वहन का जबरन तमंचे की नोंक पर अपहरण कर ले गया अब रिपोर्ट लिखाने पर मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित पत्नी ने मुख्यमंत्री से अपनी वहन को वापस दिलाने व परिवार की जान व माल की सुरक्षा की मांग की है।

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात ने बताया कि शनिवार को अपने घर से बीटीसी कालेज प्रशिक्षण को जा रही छात्रा का उसके जीजा जो इटावा के थाना सिविल लाइन में तैनात हैं और पिछले एक सप्ताह से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा है ने स्विफ्ट डिजायर कार से तीन दिन पूर्व निधौली कला रोड के पेट्रोल पंप के पास केवल नगला से अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जबरन दिनदहाड़े तमंचे की नोंक पर खींच कर कार में डाल कर अपहरण कर ले गया।

ये भी पढ़ें—सांसद की पत्नी ने बोला- रेप ऐसी चीज….. अब उनके साथ हुआ ऐसा

छात्रा की मां की शिकायत पर आरोपित सिपाही सहित तीन लोगों के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। घटना की सूचना जगपालसिंह के तैनाती थाने में दिए जाने के बाद पुलिस अपहर्ता सिपाही की तलाश कर रही है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story