×

मिसाल बनी UP पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों को बाटें पीपीई किट्स

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के बचाव हेतु झाँसी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी को पारदर्शी पीपीई किट प्रदान की गयी।

Ashiki
Published on: 3 Jun 2020 12:10 PM IST
मिसाल बनी UP पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों को बाटें पीपीई किट्स
X

झाँसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के बचाव हेतु झाँसी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी को पारदर्शी पीपीई किट प्रदान की गयी। उपरोक्त किट का प्रयोग पुलिस बल द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित के क्षेत्रों में जाने पर, डायल 112 के दो एवं चार पहिया वाहनों (पीआरवी) में तैनात कर्मियों, थाना प्रभारी एवं अन्य फील्ड में तैनात कर्मियों द्वारा किया जाएगा तथा आगामी बारिश के मौसम में भी इसका प्रयोग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 120 साल बाद दुनिया देखेगी ऐसा खतरनाक मंजर, तूफान से पानी- पानी हो जाएगा शहर

योद्धाओं की भूमिका निभाने वालों को किया सम्मानित

बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति के द्वारा आज कोविड-19 वारयर्स सम्मान के तहत वरिष्ठ मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल उमाकांत तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन अशोक कुमार यादव, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, अपराध शाखा थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन आरिफ खान को सम्मानित किया गया। वहीं, बुंदेलखंड जन शिक्षा समाज उत्थान समिति के द्वारा उप निरीक्षक चौकी प्रभारी नैनागढ़ विपिन द्विवेदी, कॉन्स्टेबल कृष्ण कांत, मीडिया सेल विभाग में कार्यरत संजीव कुमार, एसओजी टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अनुपम मिश्रा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तरुण अरोड़ा, कोमल शाक्य, रविंद्र झा नीरज पाल आदि लोग उपस्थित रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP में 69000 शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा फैसला, अभी-अभी हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

निर्जला एकादशी पर बाटा शीतल शरबत

वहीं आज जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के तत्वधान में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग के सामने शिव परिवार मंदिर कानपुर रोड पर जिला अध्यक्ष डॉ मधु पाल सिंह के नेतृत्व में सभी जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने शीतल शरबत वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ मधु पाल सिंह ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते देश के सभी मानव भयभीत हैं जिस को ध्यान में रखते हुए कहां की हर व्यक्ति का दायित्व बनता है।

ये भी पढ़ें: चक्रवात निसर्ग महाराष्ट्र के तट को 1 से 4 बजे के बीच टकराएगा: मौसम विभाग

वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस महामारी से बच सकते हैं, क्योंकि इस बीमारी की कोई वैक्सीन अभी तक निर्मित नहीं हो पाई है। इसका केवल बचाव ही उपाय है। प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाएं एवं हाथों को हर आधे आधे घंटे में साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहें और परिवार के 10 वर्ष के आयु से कम के बच्चे बा 60 वर्ष की आयु से ऊपर के बुजुर्ग लोगों का ध्यान जरूर रखें।

इस अवसर पर रायकवार रमन दास, हनुमान दास, रणधीर सिंह, प्रमोद कुमार, रितेश भारद्वाज, वीरेंद्र ठाकुर, संदीप सिंह परिहार, कुलदीप सिंह, योगेंद्र यादव, अजय सिंह, शुभम शर्मा, चंद्र प्रकाश अहिरवार, विकेश अरोरा, देवेंद्र सेंगर, गौरव साहू, हर्ष प्रताप, अमित सिरोठिया, फरहाद खान, मजहर खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना केस 2 लाख के पार, अब तक 100,302 लोगों का इलाज हुआ

Ashiki

Ashiki

Next Story