TRENDING TAGS :
UP Scholarship Scam: सौ करोड़ छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में 18 के खिलाफ FIR दर्ज, ये बड़े नाम शामिल
UP Scholarship Scam: उत्तर प्रदेश के दस से अधिक शिक्षण संस्थानों द्वारा किए गए छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है।
UP Scholarship Scam: उत्तर प्रदेश के दस शिक्षण संस्थानों ने फर्जी दस्तावेजों को मोहरा बनाकर 100 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति मामले में 18 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। मालूम हो कि इससे पहले ईडी ने प्रदेश के दस से अधिक जिलों में शिक्षण संस्थानों में छापेमारी भी की थी। लगातार चल रही कार्रवाई में इडी के रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस लखनऊ के हजरतगंज में केस दर्ज हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक, मामले की रिपोर्ट संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल के आदेश पर हजरतगंज थाने में तैनात एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्रवृत्ति हडपने के मामले में शिक्षण संस्थानों के संस्थापकों से लेकर बैंक कर्मियों तक शिकंजा कसा गया है। इसी कड़ी में 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
क्या था मामला
Also Read
दरअसल, दस शिक्षण संस्थानों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर 100 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति हड़प ली गई। संस्थानों ने अपने कर्मचारियों व अन्य काल्पनिक व्यक्तियों के नाम से बैंक एजेंट से मिलकर फर्जी खाते खोलकर उनके डेबिड कार्ड भी अपने पास रख लिए। आरोपी शिक्षण संस्थानों ने 2015 से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की ओर से कमजोर श्रेणी के लाभार्थियों को दी जाने वाली करीब 100 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति हड़प ली थी। इसी में ईडी ने छापेमारी करके दस्तावेज खंगाली और अब केस दर्ज हुआ।
इन पर दर्ज हुआ केस
एजुकेशन सोसाइटी एंड हाइजिया के वाइस प्रेसीडेंट इजहार हुसैन जाफरी, एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर के चेयरमैन प्रवीण चौहान, इसी ग्रुप में अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के रवि प्रकाश गुप्ता व ग्रुप से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन के संचालक, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई, डॉ. ओमप्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन फर्रुखाबाद के चेयरमैन शिवम गुप्ता, सेक्रेटरी रामगोपाल, आरपीपी इंटर कॉलेज हरदोई के प्रबंधक पूनम वर्मा, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई विवेक कुमार पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज कछौना हरदोई के विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा, फिनो पेमेंट बैंक के एरिया मैनेजर सचिन दुबे, एजेंट मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह पर केस दर्ज हुआ।