TRENDING TAGS :
UP School Closed: स्कूल बंद हुआ यूपी के इन जिलों में, आदेश जारी, भारी बारिश का अलर्ट जारी
UP School Closed Today: यूपी के कई जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए बरेली और बुलंशहर के स्कूलों आज यानी कि गुरुवार को एक दिन अवकाश घोषित किया गया है।
UP School Closed Today: यूपी के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए बरेली और बुलंदशह जनपद में यूपी, बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य सभी बोर्ड से संचालित स्कूलों में आज यानी कि गुरुवार (24 अगस्त) को अवकाश घोषित कर दिया गया है। बरेली बीएसए संजय सिंह ने बताया कि सभी ब्लाक और नगर क्षेत्र के स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि शहर में कक्षा एक से आठ तक वे ही स्कूल खुलेंगे, जिनमें कोई परीक्षा या फिर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है।
आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश
बीएसए संजय सिंह ने कहा कि कक्षा एक से आठ तक सभी स्कूलों को गुरुवार को बंद रखने का आदेश दिया है। आदेश जारी करते हुए यह भी कहा है कि इसका कड़ाई से अनुपालन करवाया जाए। वहीं, जनकारी मिल रही है कि जनपद के ही एसआर इंटरनेशनल स्कूल की ओर से सभी ग्रुपों में ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई करने का मैसेज भेजा गया है। वहीं, अभिभावकों का कहना है कि छुट्टी वाले दिन स्कूलों की ओर से अकसर ऐसा किया जाता है। वहीं, एसआर इंटरनेशनल स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने बताया कि स्कूल बारिश की बजह से बंद लेकिन आनलाइन क्लास हो सकती है।
बुलंदशहर के स्कूलों में भी अवकाश घोषित
बुलन्दशहर जिले में भी भारी बारिश को देखते हुए, 24 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के लिए जिलाधिकारी ने लिखित में आदेश जारी किया है। बुलंदशहर जिलाधिकारी ने आज गुरुवार को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया कर दिया है। जनपद में खराब मौसम और अतिवृष्टि के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जिले के कई स्कूलों में बुधवार को ही पानी घुस गया था, जिसके कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ। छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूलों में पानी भरे रहने और लगातार बारिश के चलते कई जगह मिड-डे मील बनाने में भी दिक्कतें आईं।