×

कोरोना से निपटने के लिए सेना व रेलवे के चिकित्सकों की मदद लेगा UP: स्वास्थ्य मंत्री

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना और रेलवे के चिकित्सकों की मदद ली जायेगी। उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक 3253 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 11 मामले पाजिटिव पाए गए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 12 March 2020 9:43 PM IST
कोरोना से निपटने के लिए सेना व रेलवे के चिकित्सकों की मदद लेगा UP: स्वास्थ्य मंत्री
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना और रेलवे के चिकित्सकों की मदद ली जायेगी। उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक 3253 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 11 मामले पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 16 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले भारत व साउथ अफ्रीका के मैच के संबंध में डीएम को मैच कैंसिल करने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीएम लखनऊ को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इस तरह की भीड़ से बचना चाहिए और हो सके तो मैच कैंसिल कर दीजिए। इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस पर जारी एडवाइजरी के मद्देनजर प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर तथा भारत-दक्षिण अफ्रीका वन डे को लेकर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें…जानिए शेयर बाजार में क्यों मचा हाहाकार, सिर्फ 1 मिनट में डूब गए 6 लाख करोड़

इस बीच यूपी में 11 लोगों में इस खतरनाक बीमारी का जांच सैम्पल पाजिटिव पाया गया है। इसमें आगरा से 7 और गाजियाबाद व नोएडा में एक-एक मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। जबकि राजधानी लखनऊ में भी एक पाजिटिव मरीज मिला है, जिसे किंग जार्ज मेड़िकल कालेज में आइसोलेट किया गया है।

यह भी पढ़ें…दिल्ली हिंसा: कपिल सिब्बल का हमला, कहा- दिल्ली दंगे पर क्यों चुप थे लौह पुरुष शाह

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनआईवी, पुणे और केजीएमयू में टेस्टिंग के लिए भेजे गए सैंपल में 11 पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं, 3253 सैंपल में कोरोना वायरस नहीं मिला है। जबकि कुछ सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना प्रभावित देशों से आए 3253 यात्रियों को विभिन्न जिला सर्विलांस यूनिट के माध्यम से जांचा गया गुरुवार को 739 यात्रियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि चीन से लौटे 1961 लोगों ने अपना 28 दिन का ऑब्जर्वेशन पीरियड पूरा कर लिया है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story