TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी के विश्वविद्यालयों को लेकर बड़ा एलान: इस दिन से शुरू होंगी कक्षाएं

प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 30 जून 2020 तक होंगी। वहीं स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय 1 जुलाई से शुरु होगें।

Shivani Awasthi
Published on: 13 May 2020 9:07 PM IST
यूपी के विश्वविद्यालयों को लेकर बड़ा एलान: इस दिन से शुरू होंगी कक्षाएं
X

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग ने आगामी 30 जून तक कोविड-19 महामारी की स्थितियां नियंत्रण में होने का संभावना जताते हुए प्रदेश के तीन तकनीकी विश्वविद्यालयों डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ और इससे सम्बद्ध तकनीकी संस्थानों जिसमें गोरखपुर का मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व कानपुर के हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय की कक्षाएं व सत्रीय परीक्षायें आगामी जुलाई माह से शुरू करने का कार्यक्रम जारी किया है।

प्रदेश के 3 तकनीकी विश्वविद्यालयों 30 जून 2020 तक परीक्षाएं

विभाग ने घोषणा ने की कि प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालयों जिसमें विशेष रूप से लखनऊ का डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि और कानपुर का हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय शामिल है, कि परीक्षाएं कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 30 जून 2020 तक होंगी।

स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय की क्लासेज जुलाई से शुरु

वहीं स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय आगामी पहली जुलाई से शुरु हो सकेंगें। इस सम्बन्ध में प्रदेश के तीनों तकनीकी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में शेष सम सत्र 2019-20 के पठन-पाठन, शेष सत्रीय परीक्षा और प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में विचार कर निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें- 15 हजार से कम वेतन सैलरी वालों के लिए आर्थिक पैकेज, अब मिलेगा ये फायदा

18 जुलाई से 26 जुलाई अंतिम वर्ष के छात्रों की सत्रीय परीक्षाएं

इस प्रकार उपरोक्त तालिका अनुसार डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 756 तकनीकी संस्थानों, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों एवं विश्वविद्यालय की सुविधानुसार अन्य छात्रों को सम्मिलित करते हुये प्रथम फेज में अध्यापन के लिए कक्षाएं आगामी 06 जुलाई से प्रारम्भ होंगी, जिसकी सत्रीय परीक्षा आगामी 18 जुलाई से 26 जुलाई के बीच सम्पन्न करायी जाएंगी।

सभी वर्षों के छात्रों के लिए कक्षाएं आगामी 27 जुलाई से प्रारम्भ होंगी

दूसरे फेज में अन्य सभी वर्षों के छात्रों के लिए कक्षाएं आगामी 27 जुलाई से प्रारम्भ होंगी और परीक्षायें आगामी 08 अगस्त से 10 सितम्बर के मध्य सम्पन्न करायी जाएंगी। सत्र 2020-21 का प्रारम्भ एआईसीटीई व यूजीसी के द्वारा नियत समय-सारिणी से प्रारम्भ होगा। प्रदेश के उक्त तीनों तकनीकी विश्वविद्यालयों का विस्तृत पठन पाठन तथा परीक्षा कार्यक्रम उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी।

ये भी पढ़ें- ट्विटर पर भिड़े अनुपम खेर और शशि थरूर, दोनों ने एक दूसरे पर जमकर चलाए तीर

डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ की राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 की परीक्षा आगामी 02 अगस्त होगी, जबकि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर की प्रवेश परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई को होगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story