TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में पाकिस्तानी-बांग्लादेशियों को नौकरी, योगी सरकार का फैसला, ऐसे होगी भर्ती

योगी सरकार ने सिंचाई विभाग में नौकरी में भर्ती को लेकर नियमों में बदलाव का आदेश दिया है। इस के तहत अब पाकिस्तान, म्यांमार और बांग्लादेश के पीड़ित प्रवासियों को भी नौकरी का मौका मिलेगा।

Shivani Awasthi
Published on: 16 Jan 2021 12:02 PM IST
यूपी में पाकिस्तानी-बांग्लादेशियों को नौकरी, योगी सरकार का फैसला, ऐसे होगी भर्ती
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार से आये पीड़ित प्रवासियों को नौकरी देने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि इन देशो के पीड़ित प्रवासियों को यूपी के सिंचाई विभाग में नौकरी मिल सकेगी। सरकार इसके लिए नियमों में बदलाव कर रही है।

किस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार से आये पीड़ित प्रवासियों को नौकरी

दरअसल योगी सरकार ने सिंचाई विभाग में नौकरी में भर्ती को लेकर नियमों में बदलाव का आदेश दिया है। इस के तहत अब पाकिस्तान, म्यांमार और बांग्लादेश के पीड़ित प्रवासियों को भी नौकरी का मौका मिलेगा। हालांकि बाकी आवेदकों के लिए यूपी का स्थाई निवासी होना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी लगवाएंगे वैक्सीन! कर दिया एलान, बताया टीकाकरण का समय

केंद्र सरकार की नौकरियों में तैनात लोगों के बच्चों को आवेदन का मौका

इसके अलावा योगी सरकार ने ये व्यवस्था की है कि केंद्र सरकार की नौकरियों में तैनात लोगों के बच्चे भी यूपी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालाँकि सरकार ने इसके लिए शर्ते भी लागू की हैं, जिसके तहत उन्हें उतर प्रदेश की सीमा में लगातार न्यूनतम 3 साल तक निवासी होना अनिवार्य होगा।

Live - गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में प्रतिभाग करते CM Yogi Aditynath

सिंचाई विभाग में कई पदों पर भर्ती

बता दें कि सिंचाई विभाग में जल्द ही सींचपाल, सींच पर्यवेक्षक और जिलेदार के सैकड़ों पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन सभी पदों पर दूसरे देशों से आने वाले भारतीय मूल के नागरिक को आवेदन का मौका दिया जाएगा। सरकार के निर्देश पर सिंचाई मुख्यालय ने इस बारे में प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- यूपी के CM आदित्यनाथ के परफॉर्मेंस पर राजनाथ बोलें- ‘योगी ने A-वन काम किया है’

सीएए लागू होने के बाद पहली बार ये व्यवस्था

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार के अलावा श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका के केन्या, युगांडा और तंजानिया से विस्थापित होकर आए नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन ऐसा मौका उन्हें तभी मिलेगा जब विदेशी नागरिक भारत में स्थाई रूप से निवास करने के इरादे से आए हों। गौरतलब है कि केंद्र द्वारा नागरिकता संशोधन संबंधी नया कानून (सीएए) लागू होने के बाद सिंचाई विभाग पहला विभाग है, जहां ये प्रावधान प्रस्तावित हुए हैं।

GOVERNMENT JOBS 2020

विदेशी पीड़ित नागरिकों के अलावा केवल यूपी निवासियों को मिलेगी नौकरी

यहां ये बताना जरुरी है कि इन पदों में भर्ती को लेकर विदेशी पीड़ित नागरिकों के अलावा जो भी आवेदन आएंगे उनके लिए यूपी का स्थाई निवास होना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि इसके पहले तक इन पदों के लिए किसी भी राज्य का नागरिक आवेदन कर सकता था। लेकिन नियम बदलने के बाद सिर्फ यूपी निवासियों को ही मौका मिलेगा। वहीं केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों, जिनका एक राज्य से दूसरे राज्य ट्रांसफर हुआ है के बच्चों को आवेदन का मौका मिल सकेगा। फ़िलहाल इन नए नियमों और बदलावों को केबिनेट में रखा जाएगा, जिसके बाद सरकार की मंजूरी पर इसे लागू कर दिया जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story