TRENDING TAGS :
UPPCS 2019 का परिणाम जारी, मथुरा के विशाल ने किया टॉप, 434 अभ्यर्थी पास
यूपी लोकसेवा आयोग ने यूपीपीसीएस 2019 के अंतिम चयन का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।
मथुरा- उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के 2019 के परिणाम जैसे ही आए, वैसे ही मथुरा में खुशी की लहर दौड़ गयी। मथुरा के विशाल सारस्वत ने यूपी टॉप कर जिले का नाम रोशन कर दिया। साधारण परिवार में जन्मे विशाल का सपना है कि वह सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तरीण कर आईएएस बने।
यूपी लोकसेवा आयोग ने जारी किया यूपीपीसीएस 2019 के अंतिम चयन का परिणाम
दरअसल, यूपी लोकसेवा आयोग ने यूपीपीसीएस 2019 के अंतिम चयन का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। बता दें कि एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत 25 पदों की सेवाओं के लिए भर्ती निकली थीं, जिसमें 24 दिसंबर 2020 को पीसीएस मैंस 2019 का रिजल्ट जारी हो चुका। मेंस परीक्षा में 811 अभ्यर्थी सफल हुए थे।
ये भी पढ़ेँ-मान्या सिंह बनी Miss India Runner Up, पापा की ऑटो में बैठ कार्यक्रम में पहुंची
बाद में 28 जनवरी 2021 से 4 फरवरी 2021 के बीच पास अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू का आयोजन हुआ। इंटरव्यू में तीन उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। वहीं अब परिणाम जारी हुआ है और कुल 434 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट उपलब्ध है।
[video width="640" height="384" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/UPPCS-2019-Final-Result-Declared-mathura-Vishal-saraswat-become-Topper.mp4"][/video]
मथुरा के विशाल सारस्वत टाॅपर
रिजल्ट जारी होने के बाद मथुरा में खुशी की लहर दौड़ गई। मथुरा के प्रकाश नगर के रहने वाले शिवप्रकाश सारस्वत के बेटे विशाल ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में टॉप किया है। 25 साल के विशाल ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
ये भी पढ़ेँ औरैया: पेट्रोल के बढ़ते दाम के खिलाफ प्रदर्शन, युवाओं ने ऐसे जताया विरोध
विशाल ने 90 प्रतिशत के साथ हाइस्कूल अपनी बुआ के पास रहते हुए पूना से पास किया। उसके बाद इंटर 92 प्रतिशत अंकों के साथ एटा से और फिर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन मथुरा से। विशाल का हाइस्कूल से ही सपना था कि वह आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा करे। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद विशाल के पास कई स्थानों से नौकरी के ऑफर आये पर विशाल ने सभी को ठुकरा कर सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने का ध्येय बनाये रखा। जिसका नतीजा यह हुआ कि उसने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में यूपी टॉप किया।
रिपोर्ट -नितिन कुमार