×

सम्भल के इस्तेमाल करें मंत्री फेसबुक, फर्जी आईडी बनाकर हो रही है पैसों की उगाही

मुझे जानकारी मिली है कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मेरे नाम से फर्जी फेसबुक चलाकर मैसेंजर के माध्यम से रुपये की मांग की जा रही है। हमने तत्काल मेरठ साइबर सेल को इसकी जानकारी दे दी। मेरठ पुलिस प्रशासन से उम्मीद है वो ऐसे अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करेगा।

राम केवी
Published on: 2 May 2020 11:53 AM GMT
सम्भल के इस्तेमाल करें मंत्री फेसबुक, फर्जी आईडी बनाकर हो रही है पैसों की उगाही
X

रिपोर्ट - सादिक़ खान मेरठ

आम लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले तो प्रकाश में आते रहते हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने उत्तप्रदेश के जनपद मेरठ निवासी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ लोकेश कुमार प्रजापति के नाम से ठगी की कोशिश की है। उनके नाम से फेसबुक आईडी बनाकर मैसेंजर से लोगों को संदेश भेजा गया है।

इस संदेश में लोगों से पैसे की मांग की गई है। मामले की जानकारी होते ही मंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर लोगों को सचेत किया। साथ ही अब इस मामले की मेरठ के साइबर सेल में शिकायत करा दी गई है।

आपको बतादे के दर्जा प्राप्त केंद्रीय राज्यमंत्री लोकेश प्रजापति के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर मैसेंजर के जरिए कई लोगों से पैसे की मांग की गई। ठगों ने मैसेज डाला कि कुछ पैसे चाहिए थे अभी, चूंकि मैसेज मंत्री के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी से था, लिहाजा लोग न सिर्फ चौंक गए और तत्काल लोकेश प्रजापति को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद बिना देर किए मंत्री ने अपने पर्सनल फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर लोगों को उक्त मैसेज के बाबत सचेत कर दिया।

मंत्री ने लिखा ‘सभी प्रिय जन से विनम्र निवेदन है कि यदि कोई भी व्यक्ति आपको मेरी फेसबुक ID या मेरे नाम से बनाई गई किसी फेक ID से पैसे मांगता है तो उसे तुरंत block कर दे ओर इस प्रकार के छल कपट से बचे और तत्काल उसकी शिकायत करे ।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने न्यूज़ ट्रैक से खास बातचीत कर बताया पूरा मामला।

वही राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ लोकेश कुमार प्रजापति ने न्यूज़ ट्रेक संवाददाता सादिक़ खान से बात करते हुए बताया कि मेरे द्वारा सिर्फ एक फेसबुक आईडी व एक ऑफिसियल पेज ही चलाया जाता है।

मुझे जानकारी मिली है कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मेरे नाम से फर्जी फेसबुक चलाकर मैसेंजर के माध्यम से रुपये की मांग की जा रही है। हमने तत्काल मेरठ साइबर सेल को इसकी जानकारी दे दी। मेरठ पुलिस प्रशासन से उम्मीद है वो ऐसे अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करेगा।

इन्हें भी पढ़ें

फर्जी ‘आरोग्य सेतु’ एप से सेना के खिलाफ साजिश रच रहा पाकिस्तान, एडवाइजरी जारी

फर्जी खबरें वायरल करने वाले हो जाएं सावधान, एसएसपी मेरठ ने बनाया ये प्लान

पुलिस ने फर्जी बाबा को भेजा जेल, कोरोना का ऐसे इलाज करने का कर रहा था दावा

आपको बता दें कि फर्जी फेसबुक बना कर ठगी करने वाले मामले पहले भी प्रदेश भर में सामने आए हैं लेकिन अब मेरठ में एक ये मामला सामने आने के बाद देखना यह होगा कि मेरठ पुलिस ऐसे ठग के खिलाफ कब तक कार्यवाही करेगी।

राम केवी

राम केवी

Next Story