TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में वर्चुअल ICU करेंगे कमाल, 100 मरीज वाले जिलों के लिए अब ये व्यवस्था

इन जनपदों में नोडल अधिकारी नामित किये जाएं। प्रत्येक नोडल अधिकारी के साथ विशेष सचिव स्तर का अधिकारी भी तैनात होगा।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 24 Sept 2020 7:48 PM IST
यूपी में वर्चुअल ICU करेंगे कमाल, 100 मरीज वाले जिलों के लिए अब ये व्यवस्था
X
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय करने तथा इनकी संख्या बढ़ा कर 5000 करने के निर्देश दिए है।

लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजाना औसतन 100 या उससे ज्यादा कोरोना मरीज पाए जाने वाले जिलों में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए माइक्रो प्लानिंग करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा सहित चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा गहन विचार-विमर्श करते हुए कार्य योजना को अन्तिम रूप दिया जाए। इन जनपदों में नोडल अधिकारी नामित किये जाएं। प्रत्येक नोडल अधिकारी के साथ विशेष सचिव स्तर का अधिकारी भी तैनात होगा।

चिकित्सा संस्थानों को वर्चुअल आईसीयू

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा संस्थानों को वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से जोड़ने की कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि तकनीक आधारित इस व्यवस्था को अपनाकर योग्य और अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा अधिक से अधिक गम्भीर रोगियों का बेहतर इलाज सुनिश्चित कराया जा सकता है। उन्होंने सभी जनपदों में वेंटीलेटर्स तथा हाई फ्लो नेजल कैन्युला को एक्टिव रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय करने तथा इनकी संख्या बढ़ा कर 5000 करने के निर्देश दिए है।

यह पढ़ें...यूपी में दर्दनाक हादसा: इतनी मौतों से हिला प्रदेश, मंजर देख मची अफरा-तफरी

24 घंटे मंे यूपी में 04 हजार 674 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में 68 मौते हुई है और अब तक 5366 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 13 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 13 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान यूपी में 01 लाख 53 हजार 458 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 91 लाख 45 हजार 828 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या

यूपी में बुधवार दोपहर 3ः00 बजे से गुरुवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 659 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 250 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 14 मौते हुई।

इसके अलावा गोरखपुर में 07, कानपुर नगर में 06, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, देवरिया तथा गाजीपुर में 03-03, मुरादाबाद, बलिया, मुजफ्रनगर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच तथा रायबरेली में 02-02 और मेरठ, बाराबंकी, अयोध्या, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, मैनपुरी, अमरोहा, संत कबीर नगर, औरैया, फतेहपुर तथा चित्रकूट में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

इस अवधि में यूपी में कुल 4922 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 61 हजार 300 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 31 हजार 751 लोग होम आइसोलेशन में, 3644 लोग निजी चिकित्सालयों में, 185 लोग सेमी पेड एल-1 प्लस में तथा शेष एल-1, एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है। जबकि रिकवरी का प्रतिशत बढ़ कर 82.19 हो गया है।

covid फाइल फोटो

यह पढ़ें... दीपिका पर आरोप: एक्ट्रेस ने खोली पोल, बोली- मेरे साथ करती थी ऐसा काम

24 घंटों में राजधानी में सबसे अधिक 659 नए कोरोना

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 49 हजार 615 कोरोना संक्रमितों में से 39 हजार 580 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 644 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 659 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।

यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9,391 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 23 हजार 796 कोरोना संक्रमितों में से 18 हजार 945 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 622 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 250 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4229 हो गई हैं।

यह पढ़ें... रिलायंस जियो का धमाका, वोडा-आइडिया को पछाड़ यहां भी बना नंबर वन

इन जिलों में संक्रमण के हालात

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 275, गोरखपुर में 138, गाजियाबाद में 214, वाराणसी में 158, गौतमबुद्ध नगर में 192, बरेली में 107, मेरठ में 210, मुरादाबाद में 175, अलीगढ़ में 128, झांसी में 118 तथा आगरा में 110 शामिल है।

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बलिया में 91, अयोध्या में 75, शाहजहांपुर में 51, जौनपुर में 57, कुशीनगर में 62, लखीमपुर खीरी में 53, मुजफ्फरनगर में 69, इटावा में 61, प्रतापगढ़ में 72, बिजनौर में 93, अमरोहा में 54, मिर्जापुर में 77 तथा फर्रूखाबाद में 53 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 05 कोरोना मरीज कौशाम्बी जिलें में मिले है।

रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story