×

यूपी में बड़ा फेरबदलः 10 IAS अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने शासन स्तर पर शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के सोमवार की देर रात तबादले कर दिए। जिन आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 2 Feb 2021 9:12 AM IST
यूपी में बड़ा फेरबदलः 10 IAS अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट
X

Concept Image 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शासन स्तर पर शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के सोमवार की देर रात तबादले कर दिए। जिन आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं, उनमें संजीव मित्तल और अरविंद कुमार सहित 10 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नाम शामिल हैं। सरकार ने इनकी जिम्मेदारी में बदलाव किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव आलोक कुमार की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्हें सचिव मुख्यमंत्री के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यूपी में 10 आईएएस अफसरों के तबादले

दरअसल, यूपी प्रशासनिक स्तर पर हुए फेरबदल में अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल को एसीएस वाणिज्यकर बनाया गया है। वहीं अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार को एसीएस औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी मिली है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Yogi Government Transferred 1 IAS and 8 PCS in UP

ये भी पढ़ेंः बजट का सबसे बड़ा बवालः घाटे की कंपनियों को बेचने की पेशकश पर भड़क उठे लोग

IAS Transfer की List

-अरविंद कुमार एसीएस औद्योगिक विकास

-राधा एस चौहान एसीएस वित्त बनी

-संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटाया गया

-संजीव मित्तल एसीएस वाणिज्यकर बने

-रजनीश दुबे एसीएस नगर विकास बने

-दीपक कुमार से नगर विकास हटा

-प्रमुख सचिव आवास बने रहेंगे दीपक कुमार

-आलोक कुमार प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा बने

-चीफ सेक्रेटरी को आईआईडीसी का भी चार्ज

-आलोक सिन्हा से वाणिज्यकर विभाग हटा

-एम देवराज बिजली के नए चेयरमैन बने

-एम देवराज प्रमुख सचिव ऊर्जा भी बने रहेंगे

-आलोक कुमार तृतीय सचिव तकनीकी शिक्षा

ये भी पढ़ेंः Budget 2021: इनकम टैक्स पर राहत नहीं, लेकिन बजट में हुए ये बड़े ऐलान

मुख्यमंत्री के सचिव हैं आलोक कुमार तृतीय

मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्हें सचिव मुख्यमंत्री के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story