×

UP के लोगों के लिए बड़ी खबर, मंत्री ने दी ये खुशखबरी

देश का खादी अब जर्मनी में भी अपनी रंगत बिखेरेगा। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना महामारी सामान्य होने के बाद जर्मनी में खादी का फैशन शो करवाने की...

Newstrack
Published on: 2 July 2020 5:54 PM GMT
UP के लोगों के लिए बड़ी खबर, मंत्री ने दी ये खुशखबरी
X

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: देश का खादी अब जर्मनी में भी अपनी रंगत बिखेरेगा। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना महामारी सामान्य होने के बाद जर्मनी में खादी का फैशन शो करवाने की योजना बना रही है। प्रदेश सरकार का मानना है कि इससे जर्मनी के लोग खादी से परिचित होंगे तथा इससे खादी वस्त्रों के निर्यात को बढ़ावा भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: बिहार की सियासत में नया खेल: बीवी से लड़ाई और साली को RJD ज्वाइन कराई

यूपी के निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को जर्मनी में भारत की राजदूत मुक्ता दत्त तोमर से उत्तर प्रदेश में जर्मन निवेश बढ़ाने के लिए वेबिनार के माध्यम से संवाद स्थापित कर जर्मन निवेशकों को यूपी में लाने की सम्भावना पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही एम्बेसडर महोदया को उत्तर प्रदेश में निवेशकों को दी जा रही सहूलियत और सुविधाओं के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें: चलती गाड़ी से कूदकर कैदी फरार, पीछे-पीछे भागती रही पुलिस, Video वायरल

जर्मनी में खादी के फैशन शो का कराया जायेगा आयोजन

चर्चा के दौरान ही निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी सामान्य होने के पश्चात जर्मनी में खादी के फैशन शो का आयोजन कराया जायेगा। इससे वहां के लोग खादी से परिचित होगें और खादी वस्त्रों के निर्यात को बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जर्मनी के निवेशकों की सुविधा के लिए जर्मन पार्क बनाने की पहल कर सकती है।

ये भी पढ़ें: होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, घरों से बाहर ना निकले लोग

चर्चा के दौरान जर्मनी में भारत की राजदूत मुक्ता दत्त तोमर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जर्मनी में सप्लाई चेन प्रभावित हुई है और इसमें बहुत बड़ा गैप आ गया है। जमर्नी के अन्दर सप्लाई चेन बढ़ाने के लिए बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने निवेश प्रोत्साहन मंत्री की सराहना करते हुए कहा कि बिलकुल सही समय पर निवेश बढ़ाने के संबंध संवाद स्थापित किया गया है। वे उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक जर्मनी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जर्मन उद्यमियों के लिए एक अच्छा सप्लाई चेन का केन्द्र बन सकता है। इस मौके पर औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा. नवनीत सहगल मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: चलती गाड़ी से कूदकर कैदी फरार, पीछे-पीछे भागती रही पुलिस, Video वायरल

Newstrack

Newstrack

Next Story