TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चालान से कमाई के नये कीर्तिमान बना रहा परिवहन विभाग, जानें 6 महीने की इनकम

वाहनों को बेतरतीब ढंग से चलाना, हेल्मेट व सीट बेल्ट न लगाना और कही भी वाहन खड़ा कर देना यूपी वालों का बहुत ही पसंदीदा शगल है। यातायात नियमों का उल्लंघन करना और यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा नियम उल्लंघन से रोकने पर उसे अपनी पहुंच का हवाला देना यूपी में स्टेट्स सिंबल माना जाता है।

Aditya Mishra
Published on: 3 Jan 2020 8:13 PM IST
चालान से कमाई के नये कीर्तिमान बना रहा परिवहन विभाग, जानें 6 महीने की इनकम
X

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: वाहनों को बेतरतीब ढंग से चलाना, हेल्मेट व सीट बेल्ट न लगाना और कही भी वाहन खड़ा कर देना यूपी वालों का बहुत ही पसंदीदा शगल है। यातायात नियमों का उल्लंघन करना और यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा नियम उल्लंघन से रोकने पर उसे अपनी पहुंच का हवाला देना यूपी में स्टेट्स सिंबल माना जाता है।

लेकिन यूपी वालों के इस शगल के कारण यूपी का परिवहन विभाग मालामाल होता जा रहा है। यूपीे परिवहन विभाग को मौजूदा वर्ष की पहली अप्रैल से 30 सितंबर के बीच महज छह माह में ही 36 लाख 73 हजार 432 चालान किए गए और इसके जुर्माने के तौर पर परिवहन विभाग को 173 करोड़ 83 लाख 28 हजार रुपये प्राप्त हुए।

ये भी पढ़ें...जिस स्कूटी पर बैठी थीं प्रियंका, पुलिस ने काटा 6300 रुपये का चालान, जानें पूरा मामला

परिवहन विभाग से प्राप्त आकंड़ों के मुताबिक यूपी में मोटर वाहन अधिनियम-1988 के तहत परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों ने इस वर्ष पहली अप्रैल से दो अक्टूबर तक कुल तीन लाख 62 हजार 889 चालान किए।

प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा किए गए इन चालानों से इस वर्ष पहली अप्रैल से 30 सितम्बर तक कुल 115 करोड़ 46 लाख 65 हजार रुपये की वसूली हुई। इसमे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, परमिट नियमों का उल्लंघन, ओवरलोड़, बिना हेल्मेट व सीट बेल्ट के तहत किए गए चालान शामिल है।

ये भी पढ़ें...वाहनों के चालान कोर्ट भेजने में देरी पर डीजीपी से हलफनामा तलब

पहली अप्रैल से दो अक्टूबर तक 33 लाख 10 हजार 543 चालान

जबकि यातायात निदेशालय के आकंड़ों के मुताबिक यूपी में पुलिस ने इस साल पहली अप्रैल से दो अक्टूबर के बीच 33 लाख 10 हजार 543 वाहनों का चालान किया । पुलिस द्वारा किए गये चालानों से इस वर्ष पहली अप्रैल से 30 सितम्बर तक 58 करोड़ 36 लाख 63 हजार 550 रुपये की धनराशि वसूली गई।

यह चालान हेल्मेट व सीट बेल्ट न लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, तेज गति से वाहन चलाना, अवयस्क द्वारा सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाना, तीन सवारी जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किए गये।

ये भी पढ़ें...कॉन्डम ने फंसाया! देना पड़ा भारी चालान, आप भी रहें सतर्क

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story