TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक ऐसा मंदिर जहां धनतेरस पर भक्तों के लिए खुलता है मां का खजाना

आध्यात्म और संस्कृति के केंद्र के रूप में दुनिया में पहचान रखने वाली नगरी वाराणसी में 5 दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव का शुभारंभ हो चुका है। पहले दिन धनतेरस के खास मौके पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा माता के दर्शन के लिए लोगों का हुजूम आता है।

Dharmendra kumar
Published on: 25 Oct 2019 12:33 PM IST
एक ऐसा मंदिर जहां धनतेरस पर भक्तों के लिए खुलता है मां का खजाना
X

वाराणसी: आध्यात्म और संस्कृति के केंद्र के रूप में दुनिया में पहचान रखने वाली नगरी वाराणसी में 5 दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव का शुभारंभ हो चुका है। पहले दिन धनतेरस के खास मौके पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा माता के दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। मां के दर्शन के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि लोग रात से ही मंदिर के बाहर घंटों से लाइन में खड़े हैं।

यह भी पढ़ें...अगर इस नेता से कांग्रेस-NCP मिला लेतीं हाथ, तो महाराष्ट्र में हार जाती BJP

भक्तों के लिए खुलता है मां का खजाना

अन्नपूर्णा का यह मंदिर देश का इकलौता है जहां धनतेरस से अन्नकूट तक मां का इस रूप में दर्शन मिलता है। प्रसाद के तौर पर मंदिर से मिले सिक्के और धान के लावा को लोग तिजोरी और पूजा स्थल पर रखते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से पूरे वर्ष धन और अन्न की कमी नहीं होती। यही कारण है कि धनतेरस के एक दिन पहले ही विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर श्रद्धालु डटे हुए हैं। दर्शन हेतु आये भक्तों की कतार का आलम यह है कि एक लाइन बांसफाटक से गोदौलिया को छू रही है, तो वहीं दूसरी कतार बांसफाटक से ज्ञानवापी तक पहुंच रही है। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

यह भी पढ़ें...Amazon की हाय-तौबा: ये क्या, दुनिया में तो बदल गई इनकी तस्वीर

दर्शन को लेकर ये है मान्यता

मंदिर के मुख्य महन्त रामेश्वरपुरी ने बताया कि मां अन्नपूर्णा ही अन्न की अधिष्ठात्रि हैं। स्कन्दपुराण के ‘काशीखण्ड’ में उल्लेख है कि भगवान विश्वेश्वर गृहस्थ हैं और भवानी उनकी गृहस्थी चलाती हैं। अत: काशीवासियों के योग-क्षेम का भार इन्हीं पर है। इसके अलावा ‘ब्रह्मवैवर्त्तपुराण’ के काशी-रहस्य के अनुसार भवानी ही अन्नपूर्णा हैं। सामान्य दिनों में अन्नपूर्णा माता की आठ परिक्रमा की जाती है। प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन देवी के निमित्त व्रत रह कर उनकी उपासना का विधान है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story