×

कोरोना ने बनारस में लगाई 'सेंचुरी', 101 तक पहुंचा आंकड़ा

कोरोना ने वाराणसी में सेंचुरी लगा दी है। कोरोना पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 101 तक पहुंच गया है। तब्लीगी जमात और दवा कारोबारी के बाद अब मुंबई से आने वाले प्रवासी मजदूर अब कोरोना के बड़े कैरियर बन चुके हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 18 May 2020 7:52 PM GMT
कोरोना ने बनारस में लगाई सेंचुरी, 101 तक पहुंचा आंकड़ा
X

वाराणसी: कोरोना ने वाराणसी में सेंचुरी लगा दी है। कोरोना पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 101 तक पहुंच गया है। तब्लीगी जमात और दवा कारोबारी के बाद अब मुंबई से आने वाले प्रवासी मजदूर अब कोरोना के बड़े कैरियर बन चुके हैं। सोमवार को बनारस में कोरोना के 5 मामले सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया। सभी मरीज मुम्बई से अलग-अलग साधनों से वाराणसी पहुंचे थे। संक्रमित सभी लोगों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

ट्रक से अपने घर पहुंच रहे हैं प्रवासी मजदूर

5 मरीजों में दो भाई एक 40 वर्षीय दूसरा 24 वर्षीय ग्राम गरखड़ा पोस्ट सिधौरा थाना फूलपुर वाराणसी के निवासी है। मुंबई में एक मजदूरी का कार्य एवं दूसरा ड्राइविंग का कार्य करता था। दिनांक 13 मई को दोनों एक ट्रक में सवार होकर वाराणसी आए एवं तत्काल ईएसआईसी अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचे जहां लक्षण पाए जाने पर इनका सैंपल लिया गया। 35 वर्षीय तीसरा मरीज ग्राम चिरईगांव थाना चौबेपुर का निवासी है। मुंबई में यह ड्राइविंग का कार्य करता था।

यह भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में ऐसा होगा लॉकडाउन 4, CM शिवराज ने किए ये खास एलान

दिनांक 13 मई को ट्रक से वाराणसी आया और ईएसआईसी में जांच कराने पहुंचा जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया।ग्राम माधवपुर हरहुआ थाना बड़ागांव निवासी 32 वर्षीय चौथा मरीज मुंबई के मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर काम करता था। यह मरीज ट्रक के माध्यम से वाराणसी पहुंचा एवं उसी दिन ईएसआईसी में जांच कराने के गया जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया। 30 वर्षीय पांचवा मरीज ग्राम भरथरा कला थाना चौबेपुर का निवासी है। मुंबई में यह ड्राइविंग का काम करता था। जौनपुर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर यह वाराणसी आया और ईएसआईसी में जांच कराने पहुंचा, जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया।

यह भी पढ़ें...लॉकडाउन 4: योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

कोरोना ने लगाई सेंचुरी

इस प्रकार जनपद में कुल 101 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए है, जिसमें 65 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है। ग्राम गरखड़ा थाना फूलपुर, ग्राम चिरईगांव थाना चौबेपुर, ग्राम माधोपुर थाना बड़ागांव, ग्राम भरथरा कला थाना चौबेपुर नए हॉटस्पॉट बनेंगे इस प्रकार कुल हॉटस्पॉट की संख्या 41 हो गई।

रिपोर्ट: आशुतोष सिंह

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story