×

वाराणसी में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, गैंगस्टर की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क

कैण्ट और शिवपुर थाने की पुलिस द्वारा सीओ कैण्ट अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में गैंग लीडर संजय यादव की चार सम्पतियों पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित की।

Dharmendra kumar
Published on: 3 Jan 2021 9:48 PM IST
वाराणसी में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, गैंगस्टर की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क
X
अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति जारी है। प्रदेश के कोने-कोने में पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है।

वाराणसी: अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति जारी है। प्रदेश के कोने-कोने में पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। इसी कड़ी में वाराणसी पुलिस ने एक शातिर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त की। शातिर अपराधी कई मामलों में वांछित है।

संजय यादव पर चला योगी सरकार का चाबुक

कैण्ट और शिवपुर थाने की पुलिस द्वारा सीओ कैण्ट अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में गैंग लीडर संजय यादव की चार सम्पतियों पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित की। इस संबंध में बात करते है सीओ कैण्ट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि संजय यादव एक गैंग लीडर है।

इसके खिलाफ रंगदारी समेत कई अपराध के अंतर्गत मुकदमे कैण्ट व शिवपुर थाने दर्ज है। बताया जा रहा है संजय यादव की चार सम्पतियों जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ से भी ज़्यादा है, उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई।

Varanasi Police

ये भी पढ़ें...रायबरेली: हादसे में दो किशोरों की गई जान, पुलिस से नाराज परिजनों का हंगामा

निशाने पर मुख़्तार गैंग के गुर्गे

उत्तर प्रदेश में मुख़्तार अंसारी गैंग योगी सरकार के निशाने पर है। इस गैंग के अब तक दो दर्जन अपराधीयों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। वाराणसी में भी मुख़्तार गैंग के तीन बड़े अपराधियों पर पुलिस नकेल कस चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें...काशी में बम हमले से मचा हड़कंप, बदमाशों ने बनाया क़ृषि वैज्ञानिक के घर को निशाना

रिपोर्ट: आशुतोष सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story