×

वाराणसी: शिक्षक निर्वाचन के ऑब्जर्वर IAS अधिकारी का निधन, पड़ा था दिल का दौरा

पटना के रहने वाले अजय कुमार सिंह 1998 बैच के IAS ऑफिसर थे। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी नीना शर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

Newstrack
Published on: 5 Dec 2020 6:15 AM GMT
वाराणसी: शिक्षक निर्वाचन के ऑब्जर्वर IAS अधिकारी का निधन, पड़ा था दिल का दौरा
X
पटना के रहने वाले अजय कुमार सिंह 1998 बैच के IAS ऑफिसर थे। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे।

वाराणसी: एमएलसी चुनाव के लिए बतौर प्रेक्षक तैनात किये गए सीनियर आईएएस अजय कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह दम तोड़ दिया। शुक्रवार को मतगणना के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। पिछले 24 घंटे से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन आज सुबह साँसों की डोर टूट गई।

पति के इलाज के लिए हेलीकाप्टर से पहुँची थीं नीना शर्मा

पटना के रहने वाले अजय कुमार सिंह 1998 बैच के IAS ऑफिसर थे। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी नीना शर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

IAS अजय कुमार की पत्नी और पूर्व गृह सचिव आईएएस नीना शर्मा आगरा खंड स्नातक एमएलसी निर्वाचन की प्रेक्षक बनायी गयी थी। पति की गम्भीर हालत के बाद शासन द्वारा उन्हें कन्नौज से हेलीकाप्टर द्वारा वाराणसी भेजा गया था।

ये भी पढ़ें...योगी सरकार दे रही रोजगार: 50 लाख लोगों के लिए मौका, आज से ही हो जाएं तैयार

प्रशासनिक अमले में शोक की लहर

अजय कुमार सिंह के निधन के बाद वाराणसी के प्रशासनिक अमले में दुख की लहर दौड़ गई। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल शर्मा ने शोक प्रकट किया है। बताया जा रहा है कि खंड शिक्षक निर्वाचन में मतगणना के दौरान सुबह 8 बजे हार्ट अटैक होने के बाद आनन-फानन में शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पहले तो उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार न होता देख वाराणसी में ही इलाज करने की बात हुई।

ये भी पढ़ें...काशी से कनाडा पहुंची मां अन्नपूर्णा, वापस लाएंगे पीएम मोदी, ऐसे निभाएंगे वादा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story