×

काशी में रुद्राक्ष: नए साल पर पीएम मोदी देंगे सौगात, खुलेगा कन्वेंशन सेंटर

बाबा विश्वनाथ की आध्यत्मिक व सांस्कृतिक नगरी काशी में जल्‍द ही भव्य व अलौकिक कन्‍वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। इस भव्य कन्वेंशन सेंटर की सौंदर्यता काशी की भव्यता पर चार-चाँद लगाएगी।

Monika
Published on: 13 Dec 2020 8:37 PM IST
काशी में रुद्राक्ष: नए साल पर पीएम मोदी देंगे सौगात, खुलेगा कन्वेंशन सेंटर
X
काशी में जल्द खोलगा कन्वें शन सेंटर, नए साल पर पीएम मोदी देंगे सौगात

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की आध्यत्मिक व सांस्कृतिक नगरी काशी में जल्‍द ही भव्य व अलौकिक कन्‍वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। इस भव्य कन्वेंशन सेंटर की सौंदर्यता काशी की भव्यता पर चार-चाँद लगाएगी। इस कन्‍वेंशन सेंटर का नाम रुद्राक्ष है जिसमें पर्यटक गीत संगीत, नाटक और प्रदर्शनियों का भरपूर आनंद उठा सकेंगें। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी को नए साल 2021 में इस भव्य कन्वेंशन सेंटर की नई सौगात देंगे।

जापान के प्रधानमंत्री ने डाली थी नींव

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि जापान और भारत की दोस्‍ती वाराणसी को ऐसे नायाब तोहफे से नवाजेंगें जिसके सभी कायल रहेंगे। साल 2015 में जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो के साथ आए थे तब ही इस भव्‍य कन्‍वेंशन सेंटर की नींव पड़ गई थी। अद्भुत काशी की झलक लिए इस कन्‍वेंशन सेंटर का नाम भी रुद्राक्ष है। इस कन्‍वेंशन सेंटर में 108 रुद्राक्ष के दानों को जड़ा गया है जो इसको और भी भव्‍य बनाता है

कन्वेंशन सेंटर

186 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है रुद्राक्ष

वाराणसी में तीन एकड़ में बनने वाले कन्‍वेंशन सेंटर की लागत 186 करोड़ है। इस कन्‍वेंशन सेंटर में ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल से लेकर एक विशाल हॉल होगा। जिसमें वियतनाम से मंगाई गई बेहतरीन कुर्सियों पर 1,200 लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम का लुत्‍फ उठा सकेंगे। रुद्राक्ष में 120 गाड़ियों की पार्किंग बेसमेंट में हो सकती है। दिव्यांगों के लिए यहां विशेष इंतज़ाम किए गए हैं जिसके तहत दोनों दरवाजों के पास 6 -6 व्हील चेयर का इंतज़ाम है। आधुनिक ग्रीन रूम भी बनाया गया है जिसमें 150 लोगों की क्षमता वाले दो कॉन्‍फ्रेंस हॉल व गैलरी भी शामिल हैं जो दुनिया के आधुनिकतम उपकरणों से लैस है।

कन्वेंशन सेंटर

जापानी कंपनी कर रही रुद्राक्ष का निर्माण

रुद्राक्ष के निर्माण का पूरा काम जापान की फुजिता कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी कर रही है। जापानी कंपनी इंटरनेशनल कार्पोरेशन एजेंसी द्वारा रुद्राक्ष की फंडिग की गई है। इस भव्‍य इमारात को डिजाइन भी जापान की कंपनी ओरिएण्टल कंसल्टेंट ग्लोबल ने किया है। रुद्राक्ष में जैपनीज़ गार्डन होगा और 110 किलोवाट की ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट लगाया गया है। यहां पर वीआईपी रूट और उनके आने का रास्ता भी अलग है।

ये भी पढ़ें: अब घर बैठे होंगे ये काम, डाक विभाग दे रहा ये बड़ी सुविधाएँ

कन्वेंशन सेंटर

नए वर्ष में पीएम मोदी की ओर से काशी को मिलेगी नई सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी वाराणसी को नए साल में नई सौगात देंगें। रुद्राक्ष का निर्माण कार्य साल 2018 में शुरू हुआ जो साल 2021 में पूरा हो जाएगा। इस कन्‍वेंशन सेंटर को सुविधाओं से लैस रखने के लिए विदेशी कंपनियों के उपकरणों को लगाया जा रहा है। रुद्राक्ष को वातानुकूलित रखने के लिए इसमें इटली के उपकरणों को लगाया गया है। निर्माण और उपयोग की चीजों को देखते हुए इसको ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट ( GRIHA ) की ओर से तीसरी ग्रेडिंग मिली है।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में बेखौफ बदमाश: पुलिस के सामने ही उठा ले गए भैंस, वीडियो वायरल

आशुतोष सिंह



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story