×

Varanasi News: गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के द्वारा निकाला गई जागरूकता रैली, विभाग के डॉक्टरों ने लोगों को किया जागरूक

Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के तहत पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया गया।

Purushottam Singh Varanasi
Published on: 28 July 2023 6:42 PM IST
Varanasi News: गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के द्वारा निकाला गई जागरूकता रैली, विभाग के डॉक्टरों ने लोगों को किया जागरूक
X

Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के तहत पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया गया। गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के द्वारा बीएचयू स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी गेट से निकलकर सर सुंदरलाल हॉस्पिटल आईएमएस से होते हुए मल्टी सुपर स्पेशियल्टी पहुंचकर समाप्त हुआ। जागरूकता रैली में विभाग के लगभग 60 डॉक्टर सम्मिलित रहे। इस दौरान सभी लोग हाथों में लोगों को जागरूक करने के लिए तख्तियां लिए हुए थे। बता दें मरीजों का हेपेटाइटिस बी. एंव सी. का स्क्रीनिंग जाँच निःशुल्क किया गया। गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के अन्तर्गत संचालित वाइरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम 14 सितम्बर 2020 से संचालित है।

हेपेटाइटिस बी और सी से होती है लोगों की मौतें

इसके अन्तर्गत मरीजों का निःशुल्क जाँच एवं वायरल लोड टेस्ट एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। अब तक लगभग 4900- मरीजो को पंजीकृत किया गया है। भारत सरकार द्वारा संचालित इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य 2030 तक हेपेटाइटिस मुक्त भारत करना है। इसके अन्तर्गत हेपेटाइटिस बी. के पॉजिटिव 3626 मरीज पंजीकृत है जबकि हेपेटाइटिस सी के पॉजिटिव 1096 मरीज पंजीकृत है। असिस्टेंट प्रोफेसर गैस्ट्रोलॉजी विभाग डॉक्टर विनोद ने बताया कि चिकित्सकों के प्रयास से अब तक हेपेटाइटिस बी. के 8 मरीज एवं हेपेटाइटिस सी के 649 मरीज निगेटिव हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस रोग के विभिन्न लक्षण पाए जाते हैं जो निम्न प्रकार से है
हेपेटाइटिस के लक्षण
1. गहरी थकान
2. भूख न लगना
3. पेट दर्द
4. उल्टी
5. दस्त
6. जोड़ो में दर्द
7. पीलिया हेपेटाइटिस से बचाव
1. साफ सुथरी नीडिल का प्रयोग
2. सुरक्षित यौन सम्बन्ध
3. दाढ़ी स्वयं बनाये
4. सुरक्षित टैटू / नाक, कान में छेदवाना
5. जन्मजात शिशु का हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण कराना
6. अपना स्टेटस जानते रहना, उक्त लक्षण पाने पर हेपेटाइटिस बी एवं सी का स्क्रीनिंग कराते रहना।

जागरूकता रैली के दौरान गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोग्राम के नोडल अधिकारी प्रो.वी.के. दीक्षित, माइक्रोबायोलाजी विभाग की प्रो.शम्पा अनुपूर्वा, एव गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के डॉ.एस.के. शुक्ला, डॉ. डी.पी.यादव, डॉ.अनुराग तिवारी, डॉ.विनोद कुमार एवं डॉ. ब्रजेश पान्डेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Purushottam Singh Varanasi

Purushottam Singh Varanasi

Next Story