×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Varanasi News: सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों का टूटा रिकॉर्ड, जानिए कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Varanasi News: अच्छी कनेक्टिविटी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की राह कर दी है आसान।

Purushottam Singh Varanasi
Published on: 14 Aug 2023 11:04 PM IST
Varanasi News: सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों का टूटा रिकॉर्ड, जानिए कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
X
(Pic: Newstrack)

Varanasi News: श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुविधा, सुरक्षा और सुगमता के साथ बाबा का दर्शन होने लगा तो श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड कायम कर दिया। साल का पहला दिन हो, शिवरात्रि का पर्व या सावन, सभी मौके पर शिव भक्तों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। श्रावण मास के 42 दिन में 1 करोड़ 13 लाख 73 हज़ार भक्तों ने विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन किए, जबकि हर सोमवार को औसतन 5 से 6 लाख भक्त दर्शन कर रहे हैं। योगी सरकार ने सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई थी। वहीं हर सोमवार मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए रेड कॉर्पेट बिछाकर गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत कर रहा है।

अच्छी कनेक्टिविटी से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी

काशी का कायाकल्प कर मोदी-योगी ने काशी के विकास मॉडल की नई तस्वीर दुनिया के सामने पेश की है। देश दुनिया से वाराणसी की अच्छी कनेक्टिविटी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की राह आसान कर दी है। 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित होने के बाद धाम में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड आमद हो रही है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन के 42 दिन में 1 करोड़ 13 लाख 73 हज़ार 541 श्रद्धालुओं ने शाम 6 बजे तक बाबा के दर्शन कर लिए हैं, जबकि पिछले सावन में एक करोड़ 15 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये थे।

जुलाई में 70 लाख शिवभक्तों ने लगाई थी दरबार में हाजिरी

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि 4 जुलाई से शुरू हुए श्रावण में जुलाई महीने में 70 लाख शिवभक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई थी। जबकि 1 अगस्त से 13 अगस्त तक 37,77,000 श्रद्धालुओं ने महादेव के चौखट पर शीश नवाया। 14 अगस्त को शाम 6 बजे तक 5,96,541 भक्तों ने विशेश्वर के दर्शन किये। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कुशल शिल्पी की तरह गौरवशाली अतीत के साथ वर्तमान को समृद्धशाली कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अंदर ही पर्यटक को सभी सुविधाएं मिल रही है। खाना, रहना, जन सुविधाएं, तेज गर्मी से बचने के लिए शेड, कारपेट, कूलर और सुगम दर्शन ने दर्शनार्थियों के मन में सुविधा और सुरक्षा का विश्वास पैदा कर दिया है।



\
Purushottam Singh Varanasi

Purushottam Singh Varanasi

Next Story