TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Varanasi News: सावन से पहले दशाश्वमेध घाट होगा गुलजार, एक छत के नीचे मिलेगा सभी प्रांतो का जायका, जानिए क्या है प्लान

Varanasi News: योगी सरकार सावन से पहले यहां कैफ़े, फ़ूड कोर्ट कम रेस्टोरेंट खोलने जा रही है। दशाश्वमेध घाट के बनने वाले फूड कोर्ट में देश के सभी राज्यों का ख़ास व्यंजन परोसा जाएगा।

Newstrack
Published on: 18 Jun 2023 7:23 PM IST (Updated on: 18 Jun 2023 7:44 PM IST)
Varanasi News: सावन से पहले दशाश्वमेध घाट होगा गुलजार, एक छत के नीचे मिलेगा सभी प्रांतो का जायका, जानिए क्या है प्लान
X
Pic Credit - Social Media

Varanasi News: काशी के ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट के पास वर्षो से पड़ी अनुपयोगी जगह को अब उपयोग में लाने की तैयारी है। योगी सरकार सावन से पहले यहां कैफ़े, फ़ूड कोर्ट कम रेस्टोरेंट खोलने जा रही है। दशाश्वमेध घाट के बनने वाले फूड कोर्ट में देश के सभी राज्यों का ख़ास व्यंजन परोसा जाएगा।

उपवास में भी शिवभक्तों को मिलेगा व्रत का खाना व फलहार

नवनिर्मित दशाश्वमेध भवन में जल्दी ही मल्टी कुजिन रेस्टोरेंट खुलने वाला है। रूफ टॉप कैफ़े, फ़ूड कोर्ट और रेस्टोरेंट में देश के सभी प्रांतो के ख़ास व्यंजन परोसे जाएंगे। काशी का एहसास देने वाले इंटीरियर के साथ ही पर्यटक बनारसी पूड़ी-कचौड़ी, चाट, लस्सी और ठंडाई का भी आनंद ले सकेंगे। सावन के पावन महीने में गंगा में डुबकी लगाकर बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने वाले शिव भक्तों को अब ज्यादा देर तक भूखा नहीं रहना पड़ेगा। उनके मनपसंद का हर तरह का व्यंजन यहां मिलेगा। उडुपी टू मुंबई के चेयरमैन शिव चंद्र शेट्टी ने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद ये उनका दूसरा रेस्टोरेंट होगा। यहां उपवास में भी भक्तों को व्रत का खाना व फलहार मिलेगा।

प्राचीनता और आधुनिकता का दिखेगा संगम

पुरातनता को कायम रखते हुए काशी नए कलेवर में दिखने लगी है। विकास के नए आयाम को छूती हुई काशी अत्याधुनिक और सुख-सुविधाओं के साथ देश के लिए मॉडल शहर बनती जा रही है। काशी कॉरीडोर बनने के बाद से वाराणसी की ऐतिहासिक पहचान विश्व स्तर पर और ज्यादा चमक रही है। इसकी बानगी दशाश्वमेध घाट के पास दशाश्वमेध भवन की इमारत है। जो घाट के किनारे सदियों से खड़े मान मंदिर भवन के वास्तु से मिलती जुलती है। दशाश्वमेध भवन एक व्यावसायिक केंद्र की तरह विकसित किया गया है। जहां बनारस की हर आम और खास चीजे मिलेंगी। तीन मंजिला इमारत में करीब 187 दुकानें हैं, जिससे सैकड़ों लोगों को रोज़गार व व्यापार के अवसर मिलेंगे।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story