×

पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार में खुद को मारी गोली, बकाए पेमेंट को लेकर था परेशान

पीडब्ल्यूडी के एक ठेकेदार ने 28 अगस्त को चीफ इंजीनियर के दफ्तर में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। ठेकेदार बकाए पेमेंट को लेकर पिछले कई महीनों से दफ्तर के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही रही।

Vidushi Mishra
Published on: 28 Aug 2019 4:05 PM IST
पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार में खुद को मारी गोली, बकाए पेमेंट को लेकर था परेशान
X
पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार में खुद को मारी गोली, बकाए पेमेंट को लेकर था परेशान

वाराणसी : पीडब्ल्यूडी के एक ठेकेदार ने 28 अगस्त को चीफ इंजीनियर के दफ्तर में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। ठेकेदार बकाए पेमेंट को लेकर पिछले कई महीनों से दफ्तर के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही रही। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार में खुद को मारी गोली, बकाए पेमेंट को लेकर था परेशान

यह भी देखें... बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरी और दिवार से टकराई ट्रेन, बाल-बाल बचे लोग

विभाग ने रोका था ठेकेदार का पेमेंट

अवधेश श्रीवास्तव पीडब्ल्यूडी के पुराने ठेकेदार हैं। उनकी कई साइट चल रही है, जिसमें महिला अस्पताल का निर्माण कार्य भी शामिल है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर अवधेश श्रीवास्तव का करोड़ों रुपये का पेमेंट पीडब्ल्यूडी ने रोक रखा था। अपने बकाए पैसे के भुगतान के लिए वो पिछले कई महीने से आफिस के चक्कर काट रहे थे।

इसी सिलसिले में बुधवार को वो ऑफिस पहुंचे थे। वो चीफ इंजीनियर अम्बिका सिंह के चैंबर में बैठकर बात कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक पेमेंट को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। इसके कुछ देर बाद ही अवधेश श्रीवास्तव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

यह भी देखें... बेची महंगी कार ख़रीदा ऑटो, फिर निकल पड़ी अपने सफ़र पर ये एक्ट्रेस

चीफ इंजीनियर से पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नर दीपक अग्रवाल और एसएसपी आनंद कुलकर्णी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस चीफ इंजीनियर अम्बिका सिंह से बैंड कमरे में पूछताछ कर रही है। एसएसपी के मुताबिक पूछताछ के बाद ही पूरा मामला साफ हो पायेगा। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार में खुद को मारी गोली, बकाए पेमेंट को लेकर था परेशान

खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वही प्रकरण की जांच में जुट गई है। बुधवार की सुबह नदेसर स्थित पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह के दफ्तर में गोली चलने हड़कम्प मच गया।

यह भी देखें... कश्मीर: मोदी का मंत्री समूह, तैयार होगा विकास का ब्लूप्रिंट

मौके पर पहुंचकर लोगो ने देखा तो ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव (45) ने लाइसेंसी असलहे से खुद को मारी गोली। गोली लगने से ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों की माने तो मृतक ठेकेदार ने निर्माण कार्य के लाखों का बकाया और विभागीय उत्पीड़न का आरोप लगा रहा था। मृतक ने कनपटी पर गोली मारी है।

घटना की जानकारी होते जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह व एसएसपी आनंद कुलकर्णी मौके पर पहुंचे। चीफ इंजीनियर कार्यालय का गेट बंद करा कर उनसे पूछताछ की जा रही है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story