TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वसंत पंचमी: जब सीएम योगी ने उड़ाई पतंग और किया गंगा में स्नान

देश में आज हर तरफ लोग वसंत पंचमी मना रहे हैं। इस दिन लोग भगवान सरस्वती की पूजा करते है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई।

Roshni Khan
Published on: 30 Jan 2020 12:37 PM IST
वसंत पंचमी: जब सीएम योगी ने उड़ाई पतंग और किया गंगा में स्नान
X

लखनऊ: देश में आज हर तरफ लोग वसंत पंचमी मना रहे हैं। इस दिन लोग भगवान सरस्वती की पूजा करते है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने गंगा में 11 डुबकी लगाई। मौके पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, खादी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी सीएम के साथ संगम घाट पर पवित्र स्नान किया। इन सभी ने पहले जत्थे के साथ गंगा में स्नान किया।

ये भी पढ़ें:सुरक्षा बलों को मिली कश्मीर में 2 आतंकियों की सूचना, इस वजह से रुका सर्च ऑपरेशन

स्नाने के बाद सीएम योगी ने अरैल घाट पर गंगा की पूजा की। संगम पर सीएम ने पतंग उड़ाई और स्वच्छता का संदेश देने के लिए कबूतर भी उड़ाए। इसके बाद वो सर्किट हाउस पहुंचे और गंगा यात्रा को कौशाम्बी के लिए रवाना किया। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह यात्रा को लेकर रवाना हुए हैं। इस यात्रा को रवाना करने के बाद सीएम लौट गए।

ये भी पढ़ें:अक्षय इस फिल्म के लिए ले रहे 120 करोड़, साथ में दिखेंगे ये एक्टर्स

'राम मंदिर निर्माण में अयोध्या आंदोलन के संतों की अहम भूमिका होगी'

सीएम योगी ने भरोसा दिलाया है कि मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट में अयोध्या आंदोलन से जुड़े संतों की अहम भूमिका होगी। बुधवार को गंगा यात्रा की अगुवाई करने प्रयागराज पहुंचे सीएम ने यह आश्वासन पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, स्वामी वासुदेवानंद व संतोष दास से मुलाकात के दौरान दिया। उन्होंने मंदिर निर्माण पर संतों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story