TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Vegetable Price Today: लखनऊ के इन स्थानों में आज भी बिकेगा टमाटर 70 रुपये किलो, जानें अन्य सब्जियों के भाव

UP Vegetable Price Today 9 August 2023: सब्जी विक्रेता ने बताया कि मंडी में टमाटर की खेप आने लगी है। एक हफ्ते के अंदर टमाटर का भाव 100 रुपये से नीचे आने की संभावना है।

Viren Singh
Published on: 9 Aug 2023 11:25 AM IST
UP Vegetable Price Today: लखनऊ के इन स्थानों में आज भी बिकेगा टमाटर 70 रुपये किलो, जानें अन्य सब्जियों के भाव
X
UP Vegetable Price Today 9 August 2023 (सोशल मीडिया)

UP Vegetable Price Today 9 August 2023: वैसे तो लखनऊ की मंडी में टमाटर की भाव कुछ कम होकर 180 रुपये प्रतिकिलो चल रहा है, लेकिन बीते एक महीने से मुरझाए लोगों को चेहरे में तब खिल गए, जब भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ टमाटर को 70 रुपये किलो में उपलब्ध कराने लगा। संघ ने लखनऊ के 16 स्थानों में लोडर लगाकर शहरवासियों के घर में सस्ते दाम में टमाटर पहुंचाने का काम किया। लोगों ने भी खुले दिल से इस महंगाई के बीच संघ द्वारा की जारी टमाटर बिक्री का स्वागत करते हुए घंटों घंटों लाइनों ने लगकर टमाटर की खरीदारी की और कई दिनों बाद लोगों को किलो टमाटर से रू-ब-रू होने का मौका मिला। संघ आज भी लखनऊ भर में लोगों को सस्ते भाव पर टमाटर उपलब्ध करवाएगा। हालांकि लखनऊ सहित यूपी की मंडियों में टमाटर का खुदरा रेट आज 180 रुपये प्रतिकिलो चल रहा है, जबकि हरी सब्जियां लोगों को राहत पहुंचा रही हैं।

हरी सब्जियां व आलू से राहत

बुधवार को लखनऊ में हरी सब्जियों में भिंडी, तरोई, पालक व लौकी भाव 30 रुपए के आस पास रहा। आलू 25 रुपये किलो, प्याज 25 किलो व बैगन 20 किलो बिक रहा है। वहीं, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के भाव ने आज भी लोगों को परेशान कर रखा है। पहले की तुलना में इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली है, लेकिन ये फिर भी काफी महंगे है। ऐसे में अगर आप आज बाजार से सब्जी लेने जा रहे हैं तो एक बार इसके नए रेट्स पता कर लें।

लखनऊ मंडी में सब्जी के भाव

आइटम--- प्रति रुपये किलो (खुदरा भाव)

  • टमाटर---180 रुपये किलो
  • प्याज----25 रुपये किलो
  • नींबू---80 रुपये किलो
  • हरी मिर्च--60 रुपये किलो
  • अदरक--240 रुपये किलो
  • फूल गोभी---40 रुपये/प्रति पीस
  • भिंडी---20 रुपये किलो
  • घुइयां---50 रुपये किलो
  • लहसुन---180 रुपये किलो
  • तरोई---20 रुपये किलो
  • कद्दू---30 रुपये किलो
  • लौकी---20 रुपये किलो
  • सेम---40 रुपये किलो
  • परवल---50 रुपये किलो
  • करेला---40 रुपये किलो
  • हरी धनिया---160 रुपये किलो
  • पालक---40 रुपये किलो
  • गाजर---15 रुपये किलो
  • आलू - 25 रुपये किलो
  • कटहल---15 रुपये किलो

कानपुर में सब्जी का भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

  • आंवला किलोग्राम/पीसी ₹ 70 ₹ 81 - 89 ₹ 84 - 116
  • केले का फूल किग्रा/पीसी ₹ 22 ₹ 25 - 28 ₹ 26 - 36
  • शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 43 ₹ 49 - 55 ₹ 52 - 71
  • करेला किलो/पीसी ₹ 35 ₹ 40 - 44 ₹ 42 - 58
  • लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 23 ₹ 26 - 29 ₹ 28 - 38
  • पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43
  • गाजर किलोग्राम / पीसी ₹ 49 ₹ 56 - 62 ₹ 59 - 81
  • फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 24 ₹ 28 - 30 ₹ 29 - 40
  • अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा / पीसी ₹ 15 ₹ 17 - 19 ₹ 18 - 25
  • धनिया पत्ती किग्रा / पीसी ₹ 9 ₹ 10 - 11 ₹ 11 - 15
  • मक्का किलो/पीसी ₹ 30 ₹ 35 - 38 ₹ 36 - 50
  • सहजन किग्रा/पीसी ₹ 40 ₹ 46 - 51 ₹ 48 - 66
  • बैंगन किग्रा/पीसी ₹ 27 ₹ 31 - 34 ₹ 32 - 45
  • लहसुन किलो/पीसी ₹ 147 ₹ 169 - 187 ₹ 176 - 243 ₹
  • अदरक किलोग्राम/पीसी ₹ 171 ₹ 197 - 217 ₹ 205 - 282
  • हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 88 ₹ 101 - 112 ₹ 106 - 145
  • हरी मटर किलो/पीसी ₹ 80 ₹ 92 - 102 ₹ 96 - 132
  • नींबू किग्रा/पीसी ₹ 40 ₹ 46 - 51 ₹ 48 - 66
  • मशरूम किलोग्राम/पीसी ₹ 74 ₹ 85 - 94 ₹ 89 - 122
  • भिंडी किलोग्राम/पीसी ₹ 43 ₹ 49 - 55 ₹ 52 - 71
  • प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 31 ₹ 36 - 39 ₹ 37 - 51
  • केला (कच्चा केला) किग्रा / पीसी ₹ 9 ₹ 10 - 11 ₹ 11 - 15
  • आलू किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53
  • कद्दू किलो/पीसी ₹ 19 ₹ 22 - 24 ₹ 23 - 31
  • मूली किग्रा/पीसी ₹ 31 ₹ 36 - 39 ₹ 37 - 51
  • तुरई किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53
  • पालक किलो/पीसी ₹ 12 ₹ 14 - 15 ₹ 14 - 20
  • टमाटर किलो/पीसी ₹ 150 ₹ 173 - 191 ₹ 180 – 248

इन स्थानों में बिकेगा 70 रुपए किलो टमाटर

अगर आप लखनऊ से हैं और टमाटर को सब्जी मंडी से सस्ते भाव में खरीदना चाहते हैं तो इन स्थानों में पहुंचकर खरीद सकते हैं। संघ आज भी लखनऊ के कुछ चुनिंदा स्थानों में 70 रुपए किलो टमाटर देगा।

  • नवीव मंडी गेट नंबर 2 के सामने
  • सीतापुर रोड
  • डी79
  • विज्ञानपुरी महानगर
  • लेखराज पन्ना,
  • विकासनगर
  • सब्जी मंडी टेढ़ी पुलिया रिंग रोड
  • मिठाई चौराह
  • गोमती नगर
  • पावर हाउस चौहरा, जानकीपुरम
  • पुलिस चौकी, गोल मार्केट महानगर
  • विकास भवन, इंदिरानगर
  • जवाहरभवन गेट नंबर एक के सामने अशोक मार्ग
  • टैंपो स्टैंड, कल्याणपुर

जल्द बिकेगा 100 से नीचे टमाटर

सब्जी विक्रेता ने बताया कि मंडी में टमाटर की खेप आने लगी है। एक हफ्ते के अंदर टमाटर का भाव 100 रुपये से नीचे आने की संभावना है।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story