×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

UP Vegetable Price Today: सिलेंडर से राहत… लेकिन हरी सब्जियों के भाव से लोग बेहाल, लौकी-भिंडी हुई 40 रुपये पार

UP Vegetable Price Today: बारिश के चलते यूपी में एक बार फिर हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। अगस्त के शुरुआती दिनों से इसके भाव जरूर राहत मिली थी, लेकिन अगस्त का आधा माह बीते बीते हरी सब्जी के भाव फिर बढ़ गए। जो हरी सब्जी 20 से 30 रुपये किलो पहुंच गई थी, वह आज 50 रुपये के ऊपर बिक रही है।

Viren Singh
Published on: 30 Aug 2023 5:34 AM GMT (Updated on: 30 Aug 2023 5:35 AM GMT)
UP Vegetable Price Today: सिलेंडर से राहत… लेकिन हरी सब्जियों के भाव से लोग बेहाल, लौकी-भिंडी हुई 40 रुपये पार
X
UP Vegetable Price Today 11 August 2023 (सोशल मीडिया)

UP Vegetable Price Today: रक्षाबंधन पर लोगों को केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस की महंगाई से राहत का तोहफा तो मिल गया। सरकार ने मंगलवार को देश भर में घेरलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये कटौती कर दी। साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी घेरलू LPG सिलेंडर के दामों में 200 रुपये और सब्सिडी देने का ऐलान किया, जिसके बाद सब्सिडी वाला सिलेंडर 400 रुपये सस्ता हो गया। लोगों को भले ही गैस के दामों में राहत मिल गई हो, लेकिन इसकी भरपाई सब्जियों के बढ़े दाम पूरे कर दे रहे हैं। यानी एक हाथ में पैसा आ रहा तो दूसरे हाथ से जा रहा है। हो रही इस प्रक्रिया से आम लोगों को राहत नहीं मिल रही है। प्रदेश की मंडी में हरी सब्जियों को बढ़े भाव लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं। आज भी इसके भाव से राहत नहीं मिली है।

इन सब्जियों ने किया लोगों को परेशान

बारिश के चलते यूपी में एक बार फिर हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। अगस्त के शुरुआती दिनों से इसके भाव जरूर राहत मिली थी, लेकिन अगस्त का आधा माह बीते-बीते हरी सब्जी के भाव फिर बढ़ गए। जो हरी सब्जी 20 से 30 रुपये किलो पहुंच गई थी, वह आज 50 रुपये के ऊपर बिक रही है। भिंडी का खुदरा दाम बाजार में 40 से 50 रुपये किलो चल रहा है तो वहीं लौकी 40 रुपये किलो पहुंच गई है। वहीं, प्याज के भाव से भी लोग परेशान है। यह बाजार में 65 रुपये के पार बिक रहा है। हालांकि बारिश ने टमाटर के भाव से लोगों को और राहत मिली है। यह इसके भाव 50 रुपये घटकर 35 रुपये किलो पर आ गए हैं। ऐसे में मंडी में सब्जी लेने जा रहे तो एक बार इसके ताजा भाव जरूर पता कर लें।

लखनऊ मंडी में सब्जी का खुदरा रेट

आलू - 25 रुपये किलो

लहसुन - 140 रुपये किलो

प्याज – 60-70 रुपये किलो

हरी मिर्च - 90 रुपये किलो

अदरक - 120 रुपये किलो

फूल गोभी - 30 रुपये/प्रति पीस

टमाटर - 35 रुपये किलो

घुइयां - 30 रुपये किलो

पालक - 60 रुपये किलो

गाजर - 60 रुपये किलो

नींबू - 80 रुपये किलो

भिंडी - 40 रुपये किलो

तोरई – 30-35 रुपये किलो

कद्दू - 30 रुपये किलो

करेला - 30 रुपये किलो

हरी धनिया - 110 रुपये किलो

लौकी - 40 रुपये किलो

सेम - 40 रुपये किलो

परवल - 30 रुपये किलो

कानपुर में सब्जी के भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 48 ₹ 55 - 61 ₹ 58 - 79

करेला किलो/पीसी ₹ 30 ₹ 35 - 38 ₹ 36 - 50

लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41

गाजर किलोग्राम / पीसी ₹ 39 ₹ 45 - 50 ₹ 47 - 64

फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43

अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा/पीसी ₹ 16 ₹ 18 - 20 ₹ 19 - 26

धनिया पत्ती (सिलेंट्रो) किग्रा / पीसी ₹ 9 ₹ 10 - 11 ₹ 11 - 15

बैंगन किग्रा/पीसी ₹ 27 ₹ 31 - 34 ₹ 32 - 45

लहसुन किलो/पीसी ₹ 137 ₹ 158 - 174 ₹ 164 - 226

अदरक किलोग्राम / पीसी ₹ 145 ₹ 167 - 184 ₹ 174 - 239

हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 85 ₹ 98 - 108 ₹ 102 - 140

नींबू किग्रा/पीसी ₹ 50 ₹ 58 - 64 ₹ 60 - 83

भिंडी किलोग्राम/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43

प्याज छोटा किलो/पीसी ₹ 55 ₹ 63 - 70 ₹ 66 - 91

केला (कच्चा केला) किग्रा/पीसी ₹ 10 ₹ 12 - 13 ₹ 12 - 17

आलू किलो/पीसी ₹ 31 ₹ 36 - 39 ₹ 37 - 51

कद्दू किलो/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 - 33

मूली किग्रा/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41

तुरई किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53

पालक किलो/पीसी ₹ 17 ₹ 20 - 22 ₹ 20 - 28

टमाटर किलो/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 – 41

Viren Singh

Viren Singh

Next Story