TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP का टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार, पकड़ा गया रंगे हाथों, कर रहा था ये अपराध

एक सक्रिय टॉप टेन अपराधी अपने साथियों के साथ अवैध असलहों की तस्करी में संलिप्त मिला। पुलिस यह देखकर हैरत में पड़ गयी और उसके साथ ही उसके 3 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Newstrack
Published on: 21 Sept 2020 10:57 PM IST
UP का टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार, पकड़ा गया रंगे हाथों, कर रहा था ये अपराध
X
UP का टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार, पकड़ा गया रंगे हाथों, कर रहा था ये अपराध

हरदोई: एक सक्रिय टॉप टेन अपराधी अपने साथियों के साथ अवैध असलहों की तस्करी में संलिप्त मिला। पुलिस यह देखकर हैरत में पड़ गयी और उसके साथ ही उसके 3 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद हुए हैं।

कर रहा था असलहा तस्करी

अतरौली पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी भाग निकलने में सफल रहा। शस्त्र फैक्ट्री में छह तमंचा एक बंदूक अर्ध निर्मित असलहा व असलहे बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं। इन असलहों की तस्करी अतरौली थाना इलाके का टॉप टेन सक्रिय अपराधी अपने साथी के साथ कर रहा था।

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में परिवहन पंजीकरण शुल्क वसूली में 42 फीसदी तक गिरावट

चार असलहा बनाने वाले किये गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एसपी अनुराग वत्स के निर्देशानुसार अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व सीओ संडीला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अतरौली को मुखबिर के माध्यम से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी कि अतरौली गांव में दीपू उर्फ राम मनोहर के घर असलहा फैक्ट्री चलाई जा रही है। पुलिस ने यहां पर छापेमारी की और 4 लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार लोगों में एक ने अपना नाम आजाद उर्फ पुनिया निवासी शांतिखेड़ा दूसरे ने दीपू उर्फ राम मनोहर निवासी अतरौली थाना अतरौली बताया जबकि एक नए अनिल कुमार निवासी भगवंतपुर चुनक्के निवासी रामपुर थाना संडीला बताए।इसी के साथ इन्होंने अपने फरार साथी का नाम हरिश्चंद्र निवासी अटवा भदैसा थाना सण्डीला बताया।यहां से पुलिस को एक बंदूक छह तमंचे व असलहे बनाने के उपकरण के साथ अर्धनिर्मित असलहा भी बरामद हुए हैं।

एएसपी ने बताया की इनमे आजाद उर्फ पुनिया अतरौली थाने का टॉप टेन अपराधी यह।बताया कि यह अपने साथी के साथ अवैध असलहों की तस्करी करता था जबकि दीपू व अनिल असलहा बनाते थे।यह कहाँ सप्लाई होते थे पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है और इसी के साथ फरार की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट: मनोज तिवारी

ये भी पढ़ें: सेना पर ग्रेनेड हमला: आतंकियों ने CRPF कैंप को बनाया निशान, जवानों ने इलाका घेरा



\
Newstrack

Newstrack

Next Story