×

खत्म लूटेरों का खेल: ATM बदलकर हड़पते थे पैसा, अब सभी गिरफ्तार

जलालपुर पुलिस व स्वाट पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय आनलाइन फ्राड व एटीएम बदलकर धोखाधड़ी के साथ जनता का पैसा हड़पने वाले दो आरोपियों को इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Newstrack
Published on: 24 Sept 2020 4:56 PM IST
खत्म लूटेरों का खेल: ATM बदलकर हड़पते थे पैसा, अब सभी गिरफ्तार
X
खत्म लूटेरों का खेल: ATM बदलकर हड़पते थे पैसा, अब सभी गिरफ्तार (social media)

अम्बेडकरनगर: जलालपुर पुलिस व स्वाट पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय आनलाइन फ्राड व एटीएम बदलकर धोखाधड़ी के साथ जनता का पैसा हड़पने वाले दो आरोपियों को इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये धर्मेंद्र राजभर पुत्र सुमिरन राजभर निवासी करुइ थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ व विशाल राजभर पुत्र रामजतन निवासी सुरहन मार्टिनगंज थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को हैदराबाद बाजार थाना जलालपुर से गिरफ्तार किया गया ।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी का त्योहारों पर बड़ा ऐलान, नोडल अधिकारियों को लेकर दिया आदेश

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यह लोग स्वैप मशीन व अन्य मशीनों का इस्तेमाल करके किसी ऐसे व्यक्ति को टारगेट करते थे जो एटीएम से पैसे निकालने में असमर्थ होते थे। उनकी मदद करने के बहाने वे उनका एटीएम डी एक्स -5 मशीन द्वारा स्कैन करके उसका सारा डेटा कापी कर लेते थे ।यह सब पीडित को पता भी नही चलता था।

ये भी पढ़ें:फेल हुई फसल बीमा: इससे किसानों का मोह भंग, नही मिलता कोई मुआवजा

फिर इस डेटा को लेपटाप मे डालकर मैग्नेटिक स्ट्रिप रीडर मशीन में ट्रांसफर करके एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर पीड़ित का सारा डाटा एटीएम में ट्रांसफर करके वे पैसा निकालने के कार्य को अंजाम दिया करते थे। उनके पास भारी तादत में इलेक्ट्रानिक सामान व कैश बरामद हुआ। इसमे एक लैपटाप , एक अदद चार्जर ,एक अदद की बोर्ड , एक अदद स्कैनर मशीन, एक अदद रीड/राईट स्वैप मशीन, तीन अदद डाटा केबल, आठ अदद अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड व 52000- रुपये नगद बरामद हुआ ।

मनीष मिश्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story