×

सीतापुर का विकास भवन सील, आ गया कोरोना वायरस की चपेट में

कोरोना को लेकर इस जिले की अब तक की ये सबसे बड़ी खबर है। सीधे पब्लिक से वास्ता रखने वाले जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है।

Newstrack
Published on: 21 July 2020 12:45 PM IST
सीतापुर का विकास भवन सील, आ गया कोरोना वायरस की चपेट में
X

सीतापुर: कोरोना को लेकर इस जिले की अब तक की ये सबसे बड़ी खबर है। सीधे पब्लिक से वास्ता रखने वाले जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। इनका कार्यालय विकास भवन की पहली मंजिल पर है। स्टॉफ कार्यालय भी उसी जगह है। यहां हर रोज हजारों लोगों का आना जाना रहता है। जिला पंचायत राज अधिकारी भी लोगों से मिलते जुलते रहते थे। इसी कारण विकास भवन सील कर दिया गया है। मंगलवार को दोपहर तक दो बार पूरे विकास भवन को सेनेटाइज किया गया। आज यहां के सभी कार्यालय बन्द रहेंगे।

ये भी पढ़ें:व्हाइट हाउस की रसोईः संभाल रही हैं मेलानिया, कर रहीं जरूरतमंदों की मदद

इस अधिकारी तक कोरोना वायरस कैसे पहुंचा, यह समझने की जरूरत नहीं समझी गई। क्योंकि प्रशासन अब यह मान कर चल रहा है कि वायरस समाज में फैल चुका है। इस लिए सरकार की ओर से जारी निर्देश के तहत लोगों से सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। बहरहाल, इस अधिकारी को प्रशासन की मीटिंग में भी शामिल होना होता था। इस कारण अधिकारियो में भी हड़कम्प मचा है। पीड़ित अधिकारी को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:जारी है ऑपरेशन क्लीनः चौथे दिन गोतस्करों से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, साथी फऱार

डीएम अखिलेश तिवारी ने कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया है। हालांकि बाजार में उमड़ती भीड़ से कहीं नहीं लगता कि लोगों में कोरोना को लेकर कोई खौफ भी है। यही वजह है जिले भर में आज कुल 10 कोरोना मरीज पाए गए। अब तक कुल मरीजों की संख्या 130 हो गई है। एक मौत हो चुकी है। इस कारण सीतापुर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story