TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कानपुर एनकाउंटर: विकास के खजांची जय कांत वाजपेई की शामत, होगी संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो बार 3 जुलाई की मध्य रात्रि हुए बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय कांत वाजपेई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है

Newstrack
Published on: 5 Sept 2020 11:55 AM IST
कानपुर एनकाउंटर: विकास के खजांची जय कांत वाजपेई की शामत, होगी संपत्ति जब्त
X
खजांची जय कांत बाजपेई की शामत, होगी संपत्ति जब्त (social media)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो बार 3 जुलाई की मध्य रात्रि हुए बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय कांत वाजपेई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है जहां कुर्की के आदेश से डरे जय कांत बाजपेई के तीनों भाइयों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर किया तो वही देर रात जय कांत की संपत्ति को जब्त (सम्बद्ध) करने के आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें:‘चीन भारत को बार-बार धमकी दे रहा है’- पत्रकारों के इस सवाल पर ट्रंप ने क्या कहा?

11 संपत्तियां जब्त करने का आदेश -

अपराधी विकास दुबे के खजांची जय कांत वाजपेई की गिरफ्तारी के बाद से लगातार पुलिस उसके जहां पुराने मामलों की जांच कर रही थी तो वही दबंगई के बल पर अर्जित की गई संपत्ति की भी जानकारी कर रही थी जिसके चलते पुलिस ने खजांची जय कांत बाजपेई के ब्रह्मनगर के घर, फ्लैट, प्लॉट, चार लग्जरी कारें, बाइके समेत 11 संपत्तियों को जब्त करने की जिला मजिस्ट्रेट से सिफारिश की थी। जिस पर देर रात जिला मजिस्ट्रेट ने मोहर लगाते हुए अवैध तरीके से तैयार की गई जय कांत वाजपेई की 11 संपत्ति को जब्त (सम्बद्ध) करने के आदेश दे दिए हैं।

क्या क्या होगा जब्त (सम्बद्ध) -

1- भवन संख्या 8/202ए के ऊपरी तल टॉप फ्लोर पर स्थित फ्लैट नं0 02 आर्यनगर कानपुर नगर

2- भवन संख्या 111/478(12) ब्रह्मनगर का जुज भाग रकवा 56.96 वर्गमीटर जो कि प्लाट नं0 13 डी ब्लॉक यू स्कीम नं०7 गुटैया ब्रह्मनगर कानपुर नगर।

3- भवन संख्या 111/481 हर्षनगर कानपुर नगर

4- भवन संख्या 107/300 का जुज भाग अविभाजित रकवा 18 वर्गगज जो कि प्लाट नं0 5 ब्लॉक टी कानपुर नगर

up-police up-police (social media)

5- वाहन संख्या यूपी 78 बीवी 7400 कार इण्डिगो एवं तीन वाहन अपने मित्रों के नाम से क्रय वाहन संख्या यूपी 78 एफसी 7070 कार हुण्डई वरना स्वामी कपिल सिंह चौहान पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी 111ए/124 अशोक नगर कानपुर नगर,वाहन संख्या यूपी 78 ईडब्लू 7070 फॉर्च्यूनर्स स्वामी राहुल सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी 193/243 चकरपुर कानपुर नगर, वाहन संख्या यूपी 78 एफवाई 9555 ऑडी कार स्वामी प्रमोद न्यू ईदगाह कॉलोनी कटरी कानपुर नगर, जिनका उपयोग इनके द्वारा स्वयं किया जा रहा है।

6- श्रीमती श्वेता बाजपेयी पत्नी जयकान्त बाजपेयी निवासिनी 111/481 ब्रह्मनगर थाना नजीराबाद कानपुर नगर द्वारा विलेख संख्या 7024/2015 दिनांक 21-11-2015 भवन संख्या 107/298 जवाहर नगर कानपुर नगर कुमार विश्वकर्मा पुत्र कन्हैया लाल निवासी 16/18

7- विलेख संख्या 7615/2019 दिनांक 30-09-2019 को ग्राम चौधरीपुर तहसील बिल्हौर में खाता संख्या 314 की गाटा संख्या 1862 रकवा 0.102 हेक्टेयर का भाग रकवा 0.0255 हे0 अर्थात 260 वर्गमीटर

संख्या 70.10 वर्गमीटर 261 ई ब्लॉक पनकी कानपुर नगरा

8- विलेख संख्या 5463/2016 दिनांक 21-06-2016 संख्या 70.10 वर्गमीटर 261 ई ब्लॉक पनकी कानपुर नगरा।

9- रजयकान्त बाजपेयी पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त बाजपेई निवासी 107/299 ब्रह्मनगर थाना बजरिया कानपुर नगर द्वारा वाहन संख्या यूपी 78 एएम 8044 मोटर साइकिल बॉक्सर, वाहन संख्या यूपी 78 ईएस 4143 मोटर साइकिल पैशन प्रो, वाहन संख्या यूपी 78 एफजेड 7070 स्कूटी एक्टिवा।

10- शोभित वाजपेयी पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त बाजपेई निवासी 107/299 ब्रह्मनगर थाना बजरिया कानपुर नगर द्वारा वाहन संख्या यूपी 78 जीबी-1770 कार मारूति वैगन आर, वाहन संख्या यूपी 78 ईडी 6777 मोटर साइकिल पल्सर।

11- अजयकान्त बाजपेयी पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त बाजपेई निवासी 107/299 ब्रह्मनगर थाना बजरिया कानपुर नगर द्वारा वाहन संख्या यूपी 78 एई 3579 मोटर साइकिल एनबी, वाहन संख्या यूपी 78 ईएम 5937 मोटर साइकिल ड्रीम योगा,वाहन संख्या यूपी 78 एस 2034 कार मारूति-800।

jai-bajpai vikas dubey's Cashier jai-bajpai (social media)

क्या बोले डीआईजी/एसएसपी -

कानपुर के डीआईजी/एसएसपी डॉ.प्रीतिन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट,कानपुर नगर को एक रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी,जिस पर जिला मजिस्ट्रेट,कानपुर नगर द्वारा जयकान्त बाजपेयी एवं उसके साथियों द्वारा अवैध साधनों द्वारा धन अर्जित कर चल-अचल सम्पत्ति को सम्बद्ध (अटैच) करने का आदेश देर रात दिनांक 04-09-2020 को पारित किया गया है।

ये भी पढ़ें:CSK को फिर झटका: इस क्रिकेटर ने भी IPL 2020 छोड़ा, सामने आई बड़ी वजह

क्या था मामला -

गौरतलब है कि बिकरू कांड को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी विकास दुबे फरार हो गया था लेकिन पुलिस के द्वारा उसकी धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई थी और वह कुछ दिन के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारा भी गया था।इसी दौरान पुलिस के हाथ अपराधी विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई लगाता कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस को यह जानकारी हुई थी कि अपराधी विकास दुबे के फाइनेंस का सारा काम को यही संचालित करता था और घटना की रात भी इसने अपराधी विकास दुबे की मदद भी करी थी जिसको लेकर पुलिस में बिकरू कांड को लेकर दर्ज मुकदमे में जय कांत बाजपेई को भी नामजद आरोपी बना दिया गया था और जय कांत को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया था।

अवनीश कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story